Delhi Metro Sunday Timing: 30 मई को यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें कई उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की. अब इस साल एक बार फिर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होना है. प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून यानी रविवार को आयोजित की जा रही है. जिसे लेकर छात्र लंबे समय से तैयारी भी कर रहे थे.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को लेकर दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रविवार को छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी न हो, इसलिए मेट्रो सुबह जल्दी ही अपनी सेवाएं शुरू कर देगी. मेट्रो के इस पहल से उन छात्रों को फायदा होगा जो मेट्रो से सफर कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का मन बना रहे हैं. जो उम्मीदवार यूपीएससी की सिविल सर्विस प्री परीक्षा देने जा रहे हैं वो अपना एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

सुबह दो घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगी मेट्रो

न्यूज एजेंसीपीटीआई के मुताबिक सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए फेज-तीन खंडों पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं पांच जून को निर्धारित समय से दो घंटे पहले शुरू हो जाएंगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ओर से जारी एक बयान में कहा कि फेज-तीन खंडों पर आमतौर पर आठ बजे सुबह शुरू होने वाली मेट्रो ट्रेन सेवाएं इस रविवार यानी पांच जून, 2022 को सुबह छह बजे शुरू होंगी. 

परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच पाएंगे उम्मीदवार

यह व्यवस्था यूपीएससी द्वारा रविवार को आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है. इन रेलखंडों में ‘दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (नया बस अड्डा); नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी; मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह और जनकपुरी वेस्ट-बॉटनिकल गार्डन’ शामिल हैं. डीएमआरसी ने कहा कि बाकी रेलखंड पर मेट्रो सेवाएं सामान्य समय के अनुसार सुबह छह बजे से चलती रहेंगी.