UP Roadways Bus Fare Hike: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया बढ़ा, सफर से पहले जानें नया रेट
UP Roadways Bus Fare Hike: यूपी रोडवेज की बसों से सफर करने वालों के लिए बस में सफर करना अब और महंगा हो गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
UP Roadways Bus Fare Hike: यूपी रोडवेज की बसों से सफर करने वालों के लिए बस में सफर करना अब और महंगा हो गया है. नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से सभी स्थानों पर टोल शुल्क बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से बसों का किराया बढ़ाना पड़ा है.
इतने रुपये बढ़ाया गया किराया उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया चार रुपये तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि नोएडा डिपो से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं, जिसमें मुख्य रुप से मथुरा, आगरा, एटा, कासगंज, बरेली, हरिद्वार, कोटद्वार, मेरठ, लखनऊ आदि शामिल हैं. पहले इतना था किराया इससे पहले 7 फरवरी को भी सामान्य बस का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था. बढ़ा हुआ किराया जनरथ, एसी स्लीपर के साथ ही हाई एंड वॉल्वो और स्कैनिया बसों पर भी लागू किया गया था. यूपी परिवहन की 4 श्रेणी की बसों में किराया बढ़ाया गया है और किराया की नई दरों के अनुसार सामान्य बस का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. जानें अब कितने ज्यादा देने होंगे रुपये नोएडा से बदायूं तक पहले प्रति यात्री किराया 335 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 337 रुपये कर दिया गया है. वहीं, नोएडा से मेरठ तक का किराया 121 रुपये से बढ़ाकर 122 रुपये कर दिया गया है. नोएडा से बरेली तक का किराया 470 रुपये से बढ़ाकर अब 421 रुपये कर दिया गया है. नोएडा से मैनपुरी तक का किराया 403 रुपये से बढ़ाकर 405 रुपये कौशांबी से चंदौसी तक का किराया 308 रुपये बढ़ाकर 310 रुपये कर दिया गया है.