UP Rampur, Khatauli By Election Results 2022: उत्‍तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों रामपुर और खतौली पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. खतौली विधानसभा सीट पर RLD-SP गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया ने BJP की राजकुमारी सैनी को 22 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया है. हालांकि, सपा के दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में बीजेपी सेंध लगाने में कामयाब रही. बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने सपा के असीम रजा को 34 हजार से ज्यादा मतों से धूल चटाई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया को 97139 मत मिले, जबकि उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को 74996 मत मिले. वहीं दूसरी ओर, रामपुर सीट पर बीजेपी के आकाश सक्सेना को 81432 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी असीम रजा को 47296 मत प्राप्त हुए.

खतौली उपचुनाव

खतौली सीट पर बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के बाद उपचुनाव हुआ था. दरअसल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामले में 11 अक्टूबर 2022 को मुजफ्फरनगर की स्‍पेशल कोर्ट ने विक्रम सैनी को दंगों का दोषी पाया और उन्हें 2 साल कैद की सजा सुनाई थी. इसी कारण से 4 नवंबर को उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. फिलहाल खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रालोद-सपा गठबंधन से मदन भैया मैदान में थे. वहीं बीजेपी ने विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा. बसपा और कांग्रेस मुकाबले से दूर रहे. 

रामपुर उपचुनाव

रामपुर विधानसभा सीट पर सपा के आजम खान विधायक थे. लेकिन साल 2019 में नफरती भाषण मामले में एक कोर्ट की ओर से दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी सदस्‍यता चली गई. जून में रामपुर लोकसभा क्षेत्र जीतने के बाद बीजेपी रामपुर में अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश में है. वहीं सपा के लिए यह सीट भी अहम है, क्‍योंकि रामपुर लोकसभा क्षेत्र को सपा के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है. यहां बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना रहे. वे पार्टी के पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे है. जबकि उनका मुकाबला सपा के असीम रजा से रहा.