किसान दिवस के मौके पर 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज़ी मीडिया द्वारा आयोजित यूपी कृषि मंच कार्यक्रम में खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. 2022 तक किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी की जाए, इस मुद्दे पर चर्चा की गई. कृषि जगत से जुड़े तमाम दिग्गजों जैसे- कृषि वैज्ञानिकों, प्रगतिशील किसानों, नीति निर्धारक तथा सरकारी नुमाइंदों ने एक-एक करके उन सभी पहलुओं पर चर्चा की जिन्हें अपना कर किसान अपनी आदमनी में इजाफा कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ज़ी मीडिया (Zee Media) और गल्फ ऑयल (Gulf Oil) के साथ देश के प्रगतिशील किसानों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान कर रहा है. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों से बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की.

यूपी कृषि मंच का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया. किसानों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने और कृषि में नवीनतम तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी तमाम नई तकनीकों और खोजों से अवगत कराने के लिए जिला स्तर पर कृषि मेलों का आयोजन किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कृषि मंत्री ने कहा कि समस्या यह है कि सभी किसानों तक योजनाओं और तकनीकों की जानकारी नहीं पहुंच पा रही है. चंद किसानों तक ही सरकारी योजनाओं सीमित होकर रह जाती हैं. 

 

कृषि मंच में किसानों को खेती से संबंधित मशीनरी की भी तकनीकी जानकारी दी गई और नई मशीनों से अवगत कराया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विजेता किसानों को गल्फ ऑयल ने ‘Gulf Supreme Tractorotsav’ पुरस्कार से सम्मानित किया.