UP Free Tablet Smartphone Yojana: उत्तर प्रदेश के 51 हजार से अधिक युवाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार स्कूलों में 51,667 फ्री टैबलेट बांटने वाले हैं. इसके लिए खरीद की अनुमति दी जा चुकी है. इसका सीधा फायदा स्कूल जाने वाले युवाओं को होगा, जिन्हें नई तकनीकों के साथ कदम मिलाते हुए सीखने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कि यूपी सरकार की फ्री टैबलेट योजना क्या है और इसके लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाना है. इसी क्रम में प्रदेश के विद्यालयों में जल्द ही 51,667 टैबलेट बांटे जाएंगे. प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उपयोग लिए टैबलेट खरीदने की मंजूरी दी गई है.

सरकार ने दी टैबलेट खरीद को मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में जल्द ही 51 हजार से अधिक टैबलेट बांटे जाएंगे. इसके लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने खरीद की अनुमति भी दे दी है. उन्होंने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाये जाएं. सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक विवरण
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण

कैसे करना है अप्लाई

  • सबसे पहले यूपी स्मार्टफोन टैबलेट योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • यहां होम पेज पर आपको यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एप्लिकेशन खुल जाएगा.
  • आपको एप्लिकेशन में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को भरना होगा.
  • इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.

किसे मिलेगा योजना का फायदा

  • छात्र उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • छात्र को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन टेक्निकल या डिप्लोमा करना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 या उससे कम होनी चाहिए. 
  • विद्यार्थी निजी अथवा सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए.