UP के बिजली ग्राहक हो जाएं सतर्क! 3 SMS अलर्ट पर नहीं भरा बिल तो कटेगा कनेक्शन, क्या है पूरा मामला
UP Electricity Billing Connection: यूपी (Uttar Pradesh) में बिलिंग सिस्टम से बिजली उपभोक्ताओं के नंबर जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. इसके जरिए 3 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को फायदा मिलने वाला है.
UP Electricity Billing Connection: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और बिजली उपभोक्ता हैं तो राज्य सरकार की ओर से एक बड़ी कवायद शुरू की जा रही है. यूपी (Uttar Pradesh) में बिलिंग सिस्टम से बिजली उपभोक्ताओं के नंबर जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. इसके जरिए 3 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को फायदा मिलने वाला है. नए प्लान के तहत लोगों को SMS के जरिए बिजली के बिल की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद बिजली कंपनियों की ओर से ग्राहको को अलर्ट्स भेजे जाएंगे. अगर 3 SMS के बाद भी ग्राहक बिजली का बिल नहीं भरता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा. बता दें की राज्य सरकार राजस्व वसूली के लिए युद्धस्तर पर ये काम कर रही है.
बड़े बकाएदारों के लिए विशेष योजना
बता दें कि यूपी सरकार ने खासकर बड़े बकाएदारों के लिए इस खास योजना की शुरुआत की है. त्योहारों में सभी धार्मिक स्थलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. गर्मी के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था को अभी से सुदृढ़ करने के लिए कहा है. इसके अलावा जर्जर तार व पोल एवं खराब ट्रांसफारमर्र को भी बदला जाएगा. वहीं ट्राली ट्रांसफारमर्स की संख्या में इजाफा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गर्मी की तैयारी
ऊर्जा मंत्री ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति के लिए विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाने और जर्जर तार व पोल एवं खराब ट्रांसफारर्म को बदलने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए. ट्रांसफारर्म का लोड व उसके आयल को निरन्तर चेक करने, ट्रॉली ट्रांसफारमर्स की संख्या को और बढ़ाने को कहा.
बड़े बकायेदारों पर सख्ती
राजस्व वसूली के कार्यों में और तेजी लाने के लिए कमर्शियल टीम 24 घंटे एक्टिव रहेगी. सभी डिस्कॉम में कामर्शियल सेंटर को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए विशेष रूप से उनसे सम्पर्क करें और फोन करके रातों की उनकी नींद हराम करने की तैयारी हो. उन्होंने लाइनलॉस को कम करने और विद्युत चोरी रोकने के निरन्तर प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी सही उपभोक्ता का उत्पीड़न न किया जाए और फर्जी तरीके से भी किसी उपभोक्ता को न फंसाया जाए. मार्च महीने में मात्र 25% राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस महीने के बाकी दिनों में मासिक लक्ष्य की वसूली को पूरा करें.