UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल की सरकार (Yogi Government) का 6.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पहला बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6,15,518.97 करोड़ रुपये के बजट में नई योजनाओं के लिए 39,181.10 करोड़ रुपये का प्रावधान है. आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 5,50,270.78 करोड़ रुपये का बजट (UP Budget) पेश किया था. 

सुधर रही है राज्य की इकोनॉमी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खन्ना ने बजट (UP Budget 2022) पेश करते हुए कहा कि राज्य की इकोनॉमी में तेजी से सुधार हो रहा है. हमें विश्वास है कि हम राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने में सफल होंगे. खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विशेष सुरक्षा बल के लिए 276.66 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है, जिसे अयोध्या, काशी और मथुरा सहित अदालतों और ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

महिलाओं के लिए खास

उन्होंने कहा कि पुलिस आपात प्रबंधन प्रणाली (Police Emergency Management System) के तहत 112 योजना का दूसरा चरण इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा और इसके सुदृढ़ीकरण के लिए 730.88 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है. वहीं महिलाओं के लिए बजट में जिला स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने का प्रस्ताव है और महिला सशक्तिकरण योजना के लिए 72.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

यूपी बजट 2022 (UP Budget) में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण एवं कौशल विकास के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है.

किसानों के लिए

किसानों के लिए बजट में किसान दुर्घटना योजना के तहत 650 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु/विकलांगता की स्थिति में अधिकतम 5 लाख रुपये प्रदान करने का प्रावधान है.

खन्ना ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15,000 सोलर पंप लगाए जाएंगे और 60.20 लाख क्विंटल बीज किसानों को वितरित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि बजट (UP Budget 2022) में 119.30 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरित करने का भी लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है. 

युवाओं के लिए

खन्ना ने कहा कि मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन योजना पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई थी और अब तक उन्हें लगभग 12 लाख टैबलेट / स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र के तहत अगले पांच साल में युवाओं को 2 करोड़ स्मार्टफोन/टैबलेट बांटे जाने हैं.

स्वामी विवेकानंद युवा अधिकारिता योजना के लिए बजट (UP Budget 2022) में 1500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. उन्होंने कहा कि नई यूपी स्टार्टअप नीति-2020 के तहत युवाओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच वर्षों में कुल 100 इनक्यूबेटर और 10,000 स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य है.