UP Board Result 2023: 5 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ! जानें क्या है इस खबर के पीछे की सच्चाई
UP Board Result 2023: UPMSP ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के रिजल्ट के संबंध में अहम नोटिस जारी किया है.
UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के रिजल्ट के संबंध में अहम नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया कि हाल ही में यूपी बोर्ड की एक विज्ञप्ति का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पूरे तरीके से फेक है. इस विज्ञप्ति में यह भी दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट 5 अप्रैल 2023 को घोषित किया जाएगा. साथ ही उसमें बोर्ड सचिव के हस्ताक्षर भी किए गए हैं. अब यूपी बोर्ड ने इसे लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है.
UP Board Exam Result 2023: यूपी बोर्ड सचिव ने नोटिस को बताया फर्जी यूपी बोर्ड सचिव ने सोशल मीडिया पर एक नोटिस शेयर किया है, जिसमें रिजल्ट को लेकर अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने लिखा, सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि अराजक तत्वों द्वारा सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है, जिसमें साल 2023 की दसवीं और 12वीं के परीक्षार्थियों का रिजल्ट 5 अप्रैल 2023 को घोषित किए जाने का उल्लेख किया गया है. यह विज्ञप्ति फर्जी है, जिसका संज्ञान न लिया जाए. इस प्रकार की सूचना वायरल करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.'' UP Board Exam Result 2023: पूरी हो गई कॉपी चेकिंग बोर्ड ने आगे लिखा कि, ‘यह विज्ञप्ति फर्जी है. उक्त फर्जी विज्ञप्ति का संज्ञान न लिया जाए. इस प्रकार के फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’ इधर यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है. साथ ही रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रिजल्ट अप्रैल माह के भीतर ही घोषित किया जा सकता है. UP Board Exam Result 2023: फर्जी तारीख हुई वायरल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए. इन छात्रों की कॉपियों की जांच प्रक्रिया पूरी होने की खबरों के बीच परिणामों की घोषणा को लेकर एक फर्जी विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को 5 अप्रैल को जारी किए जाने का गलत दावा किया गया. इसका खंडन करते हुए यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की तरफ से नोटिस जारी किया गया जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कैसे करे डाउनलोड (How To Download UP Board 10th, 12th Result 2023) सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं. ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.