UP Board Exam Date 2021: 24 अप्रैल से शुरू होंगे यूपी बोर्ड एग्जाम, डेट लिस्ट जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होंगे. (File Image)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होंगे. (File Image)
UP Board Pariksha 2021: सीबीएसई और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने बोर्ड एग्जाम का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होंगे. इस बार हाई स्कूल के बोर्ड एग्जाम में 29.94 लाख और इंटर में 26.09 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. इस तरह दोनों ही एग्जाम में 56.03 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने डेट शीट जारी करते हुए बताया कि हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई को समाप्त होंगे. हाईस्कूल के एग्जाम 12 कार्य दिवसों में कराए जाएंगे और 10 मई को समाप्त होंगे. जबकि, इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में होगी और यह 12 मई को समाप्त होगी.
दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड एग्जाम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. छात्रों को एग्जाम सेंटर में सुरक्षित दूरी का पालन करना होगा. स्टूडेंट्स के साथ हर स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी जरूरी होगा.
हरियाणा के बोर्ड एग्जाम 20 अप्रैल से (Haryana Board Exam Date 2021)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की सालाना परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी मंजूरी दे दी है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई ऑनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों का निदेशक ने अनुमोदित कर दिया है.
निदेशक शैक्षणिक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक चलेंगी.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 4 मई से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं 10 जून तक पूरी की जाएंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी. परीक्षाओं के रिजल्ट का ऐलान 15 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:44 PM IST