UP B.Ed JEE Counselling Registration: यूपी बीएड काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है. काउंसिलिंग में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को 650 रुपये काउंसलिंग फीस और 5 हजार रुपये और एडवांस कॉलेज फीस ऑनलाइन जमा करना होगा. पहली बीएड काउंसिलिंग के लिए 9 अक्टूबर से छात्र सीट बुक कर सकेंगे. 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक पहली काउंसलिंग, 10 से 19 अक्टूबर तक दूसरे चरण की काउंसलिंग कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

चार फेज में होगी काउंसलिंग यह काउंसिलिंग चार फेज में होगी. मुख्य काउंसिलिंग -फेज एक, दो, तीन और चार किए जाएंगे. इसके बाद पूल काउंसलिंग चक्र 2 में होगी. फेज 3 में सीधे प्रवेश हो सकेंगे. वहीं चक्र 4 में अल्पसंख्यक सीटों पर सीधा प्रवेश हो सकेगा. काउंसिलिंग फील 650 रुपये नॉन रिफंडेबल होगी. बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 6,67,463 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. प्रदेश के 75 जिलों में 1542 केंद्र बना परीक्षा कराई गई थी.

जरुरी डाक्यूमेंट

  • रजिस्ट्र्रेशन कॉपी

  • बीएड जेईई-2022 के आवेदन पत्र

  • प्रवेश पत्र और स्कोर कार्ड की प्रति

  • डेट ऑफ बर्थ प्रमाण के लिए कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र

  • सभी अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, वेटेज प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र

  • 2 पासपोर्ट के लेटेस्ट फोटो कॉपी

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • ऑफिशियल वेबसाइट cdn3.digialm.com पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए UP B.Ed JEE 2022 Counselling Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉग इन डिटेल्स भरें या नया रजिस्ट्रेशन करें.
  • मांगी गई जानकारी भरें.
  • एप्लीकेशन कंफर्मेशन का एक प्रिंट अपने पास रख लें.