उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने कहा है कि प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले राज्य को जर्मनी (Germany), बेल्जियम (Belgium) और स्वीडन (Sweden) से 77,140 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. गुप्ता के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. गुप्ता हाल ही में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल, सीमा-शुल्क आयुक्त सेंथिल पांडियान सी और एमएसएमई सचिव प्रांजल यादव के साथ इन देशों के नौ दिवसीय दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने विदेशी निवेशकों एवं वहां के अधिकारियों से मुलाकात कीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 (UP GIS) फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित होने वाला है. बयान के मुताबिक, विदेश दौरे से लौटने के बाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें इन प्रमुख यूरोपीय देशों से मिले निवेश प्रस्तावों की जानकारी जानकारी दी. गुप्ता ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि तीन देशों के दौरे में कुल 77,140 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

ये भी पढ़ें- नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, नए साल में इन दो सेक्टर में होगी बंपर भर्ती

इन सेक्टर्स के लिए मिले प्रस्ताव

ये प्रस्ताव रक्षा, फिल्म, चिकित्सा उपकरण, कचरा प्रबंधन और कपड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं. कंपनियों, निवेशकों और कारखानों के कार्यालयों का नियोजित दौरा किया गया, इस दौरान उन्हें राज्य सरकार की क्षेत्रवार औद्योगिक नीतियों की जानकारी दी गई. बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने रोड शो के महत्व और यूपी जीआईएस 2023 के लक्ष्यों को भी रेखांकित किया.

ये भी पढ़ें- पॉलिसीधारकों के रिटर्न को बेहतर बनाने के लिए इंश्योरेंस से जुड़े नियमों में होगा बदलाव, LIC लेगी बड़ा फैसला

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Business Idea: कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, बाकी पैसे देगी सरकार, हर महीने होगी बंपर कमाई