उत्तर भारत में अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश होने से एयर कंडीशनर (AC), फ्रिज और कूलर जैसे ठंडक देने वाले उत्पादों की बिक्री मंद पड़ गई है. विभिन्न कंपनियों ने बताया कि ग्राहकों ने अप्रैल और मई में एसी की खरीद टाल दी है. यह समय इस उद्योग के लिए सबसे व्यस्त रहता है. कुछ कंपनियों ने अप्रैल में पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में लगभग 15 फीसदी तक गिरावट देखी है. हालांकि, पैनासोनिक, गोदरेज और दाइकिन जैसे विनिर्माता उम्मीद कर रहे हैं कि इन उत्पादों की बिक्री गर्मी बहाल होते ही सामान्य हो जाएगी.

अप्रैल का मौसम ठंडा रहा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के AC ग्रुप के कारोबार प्रमुख गौरव शाह ने कहा, ‘इस वर्ष अप्रैल के हिसाब से मौसम ठंडा रहा है और इसलिए हमने पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में गिरावट दर्ज की है. हमने देखा कि कई ग्राहकों ने AC खरीद को फिलहाल टाल दिया है.’

कुछ समय के लिए बिक्री प्रभावित

उन्होंने कहा, ‘अभी बहुत गर्मी शेष है और उम्मीद है कि गर्मी बढ़ेगी.’ उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) के अनुसार, उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से AC, फ्रिज और कूलर की बिक्री को कुछ समय के लिए प्रभावित किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें