कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के चलते देशभर में कॉलेजों ने अपने छात्रावास को बंद कर रखा है. ऐसे में इन छात्रों की मदद के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने एक खास तरह का हेल्पलाइन पोर्टल ‘एमएचआरडी एआईसीटीई कोविड-19 स्टूडेंट हेल्पलाइन पोर्टल’ लॉन्च किया है. इस हेल्पलाइन के जरिए छात्रों की समस्याओं को दूर किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानव संसाधन मंत्री ने लॉंच किया पोर्टल

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने यूआरएल https://helpline.aicte-india.org वाली इस वेबसाइट को लॉन्‍च किया है. यह लॉन्चिंग एआईसीटीई के अध्‍यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, एआईसीटीई के उपाध्यक्ष श्री एम पी पूनिया, एआईसीटीई के मुख्य समन्वय अधिकारी बुद्ध चंद्रशेखर और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट इंटर्न शिवांशु एवं आकाश की मौजूदगी में की गई. इस पोर्टल को दिन के रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया है.

ये पोर्टल समस्याएं करेगा दूर

इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि यह पोर्टल उन विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए है, जिन्हें मदद की बेहद जरूरत है. इस पोर्टल के जरिए छात्रों को आवास, खाने पीने का सामान, ऑनलाइन कक्षाओं, उपस्थिति, परीक्षाओं, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, परिवहन, उत्पीड़न सहित अन्य समस्याओं को दूर किया जाएगा.

 

मदद करनें के लिए करें संपर्क

एचआईडी  मंत्री ने बताया कि इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए 6500 से भी अधिक कॉलेज पहले ही आगे आ चुके हैं. इस मुश्किल दौर में विद्यार्थियों को इस पोर्टल के जरिए सीधे उनके साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस मौके पर आईसीटीई के अध्‍यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे ने भी स्वैच्छिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं परोपकारी लोगों से अपील की कि वे भी 6500 कॉलेजों की तरह ही आगे आएं और अपनी ओर से हरसंभव सहयोग दें. इच्छुक सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संगठन इस एआईसीटीई से संपर्क कर सकते हैं.