मंदी से निपटने की तैयारी, कुछ देर में वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान
देश में मंदी के हालात को दूर करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी दिशा में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण शनिवार दोपहर कुछ और बड़े ऐलान कर सकती हैं माना जा रहा है कि वित्त मंत्री रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर को राहत पहुंचाने के लिए कुछ ऐलान कर सकती हैं.
देश में मंदी के हालात को दूर करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी दिशा में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण शनिवार दोपहर कुछ और बड़े ऐलान कर सकती हैं माना जा रहा है कि वित्त मंत्री रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर को राहत पहुंचाने के लिए कुछ ऐलान कर सकती हैं.
यहां देखें वित्त मंत्री की घोषणाएं
दुनिया भर में मांग घटी
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक डिमांड में कमी आई है. उन्होंने कहा कि चीन, अमेरिका और यूरोपीय देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर कर रही है. मंदी की चिंताओं के बीच निर्मला सीतारमण ने भरोसा जताया कि भारत मजबूत स्थिति में है. वित्त मंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर ग्रोथ 3.2 फीसदी है. जिसे और घटाया जा सकता है. हमारी अर्थव्यवस्था दूसरों के मुकाबले काफी मजबूत है.
टैक्स कानून में होगा सुधार
वित्त मंत्री ने कहा अर्थव्यवस्था में सुधार की कोशिश सरकार के अजेंडे में सबसे ऊपर है. आर्थिक सुधारों की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. इनकम टैक्स रिटर्न भरना पहले से काफी आसान हुआ है. इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म को सरल बनाया गया है. अब टैक्स रिटर्न पहले से भरे हुए मिल रहे हैं. आगे हम GST को भी और आसान बनाएंगे. हम टैक्स और लेबर कानूनों में लगातार सुधार कर रहे हैं. सरकार पर आरोप लगते हैं कि हम टैक्स को लेकर लोगों को परेशान कर रहे हैं. यह पूरी तरह झूठ है. टैक्स से जुड़े कानूनों में भी जल्द सुधार दिखाई देगा.
ऑटो सेक्टर में मंदी की मार
देश का ऑटो सेक्टर लगातार मंदी की मार से जूझ रहा है. हालांकि सरकार ने ऑटो सेक्टर को राहत देने के लिए पिछले दिनों कई बड़े फैसले किए थे, लेकिन इन फैसलों का असर अभी दिखाई नहीं दे रहा है. अगस्त में कई ऑटो कंपनियों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है. ट्रैक्टर से लेकर कार और बाइक से लेकर स्कूटर तक की बिक्री की बिक्री कम हुई है.