केंद्र सरकार (Central Government) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Yojana) के तहत किसानों के बीच अभी तक 50,850 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है. इस योजना के 24 फरवरी को एक साल पूरे होने वाले हैं. कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) ने इससे पहले योजना से जुड़ी जानकारियां साझा की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में पिछले साल 24 फरवरी को इस योजना की औपचारिक शुरुआत की थी. इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन किस्तों में छह हजार रुपये की मदद मिलती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के 24 फरवरी 2020 को एक साल होने वाले हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया कि देशभर में किसानों के परिवार को आय में मदद करने के लिये तथा उन्हें कृषि कार्यों समेत घरेलू खर्च में सक्षम बनाने के लिये इस योजना की शुरुआत की गयी थी.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार अभी तक 50,850 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का वितरण कर चुकी है.’’ कृषि गणना 2015-16 के आकलन के अनुसार, इस योजना में 14 करोड़ किसानों को लाभ मिल सकता है. इस साल 20 फरवरी तक 8.46 करोड़ किसानों को योजना की राशि मिल चुकी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यह योजना दिसंबर 2018 से लागू है. लाभार्थियों की पहचान करने की समयसीमा एक फरवरी 2019 रखी गयी थी. यह काम राज्य सरकारों के जिम्मे था. इस योजना के तहत शुरुआत में सिर्फ उन छोटे किसानों को लाभ मिलना था, जिनके पास दो एकड़ या इससे कम खेत हैं. हालांकि बाद में इसका सभी छोटे बड़े किसानों को इसका पात्र बना दिया गया.