नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान, University City के लिए हुआ चयन
ग्लोबल सस्टेनेवल सिटिज के लिए दुनिया भर से 25 शहरों का चयन हुआ है, जिनमें गौतमबुद्ध नगर के ये दो शहर भी शामिल हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिले के दो शहरों को अंतरराष्ट्रीय तमगा मिलने वाला है. संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल सस्टेनेवल सिटिज 2025 के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा का चुनाव किया है. यूएन इन शहरों को 'यूनिवर्सिटी सिटी' का तमगा देगा. ग्लोबल सस्टेनेवल सिटिज के लिए दुनिया भर से 25 शहरों का चयन हुआ है, जिनमें गौतमबुद्ध नगर के ये दो शहर भी शामिल हैं. हालांकि इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु को भी न्योता मिला है.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक विज्ञपत्ति के मुताबिक, यूएन ने ग्लोबल सस्टेनेवल डवलपमेंट गोल्स सिटि्ज (एसडीजी) में 5 श्रेणियों के लिए विभिन्न शहरों का चुनाव किया है. संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ सलाहकार रोनाल्ड शैत्ज ने भारत में एसडीजी सिटीज इनीशिएटिव्स के शुभ्रो सेन प्रधान सलाहकार के साथ मिलकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह को आमंत्रित किया.
इस मौके पर जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि यह उनके और नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए गर्व का विषय है कि उनके शहरों को यह सम्मान मिल रहा है. ग्लोबल सस्टेनेवल डवलपमेंट गोल्स सिटि्ज में शामिल होने के लिए ग्लोबल गोल्स के आधार पर, जिनमें सुरक्षा समेत शहरवासियों को एक शानदार वातावरण मुहैया कराना शामिल है, चुना गया है.
यूनिवर्सिटी सिटी में शामिल होने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की गिनती कैंब्रिज, पालो आल्टो और हाइडलबर्ग जैसे शहरों में होने लगेगी.