Umran Malik IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार प्रदर्शन किया है. उमरान मलिक (Umran Malik) की धारदार गेंदबाजी को देखते हुए कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें टी-20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम में जगह देने की बात तक कह रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर उमरान मलिक (Umran Malik) बल्लेबाज को हैरान और परेशान कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्टार गेंदबाज ने महज 11 गेंदों में 11 लाख रुपये कमा लिए हैं. उमरान (Umran Malik) इस सीजन में सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजी कर चुके हैं. अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत वह टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. हैदराबाद की टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इस तरह उमरान मलिक ने कमाए 11 लाख रुपये

हर सीजन आईपीएल में पर्पल कैप विनर को अवॉर्ड के रूप में 10 लाख रुपये की राशि दी जाती है. पर्पल कैप उस गेंदबाज को दिया जाता है जिसने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट झटके होते हैं. वहीं हर मैच के बाद सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को एक लाख रुपये ईनाम के रूप में दिया जाता है. उमरान (Umran Malik) अब तक 11 मुकाबले खेल चुके हैं और हर मैच में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है. 

हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में किया था रिटने

इस तरह उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी के कारण पर्पल कैप विनर से भी अधिक रुपये कमा लिए हैं. जबकि अभी उन्हें लीग में बचे हुए और मुकाबलों में हिस्सा लेना है. ऐसे में वह और अधिक राशि अपने नाम कर सकते हैं. उमरान (Umran Malik) को इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वे आईपीएल के पिछले 11 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं.