UJALA scheme: भारत सरकार की सभी को सस्ती रौशनी देने के लिए बने उजाला योजना को आज 7 साल पूरे हो गए हैं. इस योजना के तहत देश के लगभर हर राज्य में पीले बल्ब की जगह किफायती LED बल्ब के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसमें लोगों को केवल 10 रुपये में LED बल्ब दिया जाता है. बल्ब के अलावा ट्यूबलाइट और पंखों को भी अलग कीमतों में दिया जाता है.

2015 में लॉन्च हुआ था प्रोग्राम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पांच जनवरी, 2015 को उन्नत ज्योति बाय एफर्डेबल लेड्स फॉर ऑल (Ujala) योजना को लॉन्च किया था. काफी जल्दी ही यह दुनिया का सबसे बड़ा जीरो सब्सिडी वाला स्वदेशी प्रोग्राम बन गया, जो महंगी बिजली और उच्च उत्सर्जन की समस्याओं का समाधान करता है. पीले बल्ब से बिजली खपत बहुत ज्यादा होती है, जिसे कम करने के लिए सरकार ने  LED बल्ब को प्रोत्साहन देने हेतु इस प्रोग्राम को लॉन्च किया था.

 

अब तक बांटे इतने एलईडी बल्ब

अभी तक UJALA scheme के तहत देशभर में 36.78 करोड़ से अधिक LED लाइटों को डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. उजाला को सभी राज्यों ने सहर्ष अपनाया है. इसकी मदद से घरों के वार्षिक बिजली बिलों में कमी आई है. उपभोक्ता पैसा बचाने, अपने जीवन स्तर में सुधार लाने तथा भारत की आर्थिक प्रगति और समृद्धि में योगदान करने में सक्षम हुये हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

UJALA scheme के चलते 2014 में LED बल्ब की रिटेल कीमतों में काफी कमी आई थी. उस वक्त 300-350 रुपये प्रति बल्ब की दर से बिकने वाले LED बल्ब की कीमत घटकर 70-80 रुपये हो गई थी. सबके लिए सस्ती ऊर्जा उपलब्ध करनाने के अलावा, इस प्रोग्राम से भारी मात्रा में ऊर्जा की भी बचत होती है. इस UJALA scheme से अभी तक 47,778 मिलियन किलोवॉट प्रति घंटा की वार्षिक ऊर्जा की बचत होती है. 

क्या है LED बल्ब की कीमत

Ujala scheme के तहत मिलने वाले LED बल्ब की कीमत 70 रुपये होती है. हालांकि कस्टमर को इसके लिए केवल 10 रुपये देने होते हैं. बाकि की राशि को उसके बिजली के बिल में आसान किस्तों में वसूल लिया जाता है. इसके अलावा LED ट्यूबलाइट की कीमत 220 रुपये और पंखों की कीमत 1110 रुपये है. 

मिला 35,000 लोगों को रोजगार

Ujala scheme में न सिर्फ लोगों के बिजली के बिलों में बचत हुई, बल्कि काफी लोगों को रोजगार भी मिला. उजाला प्रोग्राम में करीब 35,000 लोगों को अस्थायी नौकरी मिली, जिन्हें देशभर में इसके डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी दी गई थी.