Aadhaar पर सरकार की सफाई! 'एडवाइजरी' वापस लेकर कहा- अपनी समझ से करें शेयर
Aadhaar Update: UIDAI की तरफ से हाल ही में एक एडवायजारी की गई थी. जहां यूजर्स से किसी भी आर्गेनाइजेशन के साथ अपने आधार (Aadhaar) की फोटोकॉपी शेयर करने से मना किया गया था. लेकिन सरकार ने इस एडवाइजरी को वापस ले लिया है.
Aadhaar Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की तरफ से हाल ही में एक एडवायजरी जारी की गई थी. इसमें लोगों को अलर्ट किया गया था कि वो किसी भी आर्गेनाइजेशन के साथ अपने आधार (Aadhaar) की फोटोकॉपी शेयर न करें. आधार के गलत इस्तेमाल का हवाला देते हुए ऐसा किया गया था. अब सरकार ने इस एडवाइजरी को वापस ले लिया है.
सरकार ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि, 'UIDAI की तरफ से 27 मई को जारी एडवाइजरी इस संदर्भ में जारी की गई थी कि कोई फोटोशॉप के जरिए आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल न करे.'सरकार ने कहा कि,'एडवाइजरी की गलत व्याख्या की संभावना को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है.'
अपनी समझ का करें इस्तेमाल
UIDAI की तरफ से जारी आधार कार्ड होल्डर्स को केवल ये सलाह दी जाती है कि वो अपने आधार नंबर को शेयर करने में अपनी समझ को यूज करो. आधार आइडेंटिटी ऑथेंटिकेशन इकोसिस्टम ने आधार होल्डर की पहचान और गोपनीयता की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की हैं.'
UIDAI ने आधार होल्डर्स को मास्क्ड आधार के इस्तेमाल का भी सुझाव दिया था. मास्क्ड आधार में आपके आधार नंबर के पूरे 12 अंक दिखाई नहीं देते, केवल आखिरी 4 अंक दिखाई देते हैं. इसे UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें