Aadhaar डीटेल्स में बदलाव कराने पर देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें किसके लिए कितना चार्ज
आज के समय में आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. आपको बैंक खाता खुलवाना हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो सभी जगहों पर आपको अपने आधार कार्ड की डीटेल्स देनी होती है. ऐसे में आधार कार्ड में कोई गलत जानकारी होने से आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.
आज के समय में आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. आपको बैंक खाता खुलवाना हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो सभी जगहों पर आपको अपने आधार कार्ड की डीटेल्स देनी होती है. ऐसे में आधार कार्ड में कोई गलत जानकारी होने से आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.
बढ़ गए हैं चार्ज
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को डेट ऑफ बर्थ में एक बार सुधार की सहूलियत दी है. लेकिन अब आपको आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए ज्यादा चार्ज देना होगा. UIDAI की ओर से हाल ही में जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड में पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक्स में कोई बदलाव कराना है तो पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा. सर्कुलर के मुताबिक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, पता, जेंडर में बदलाव कराने के लिए अब 50 रुपये देने होंगे. पहले इसके लिए 25 रुपये देने होते थे. इस शुल्क में सर्विस टैक्स भी शामिल है.
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- फोटो और फिंगरप्रिंट्स में सुधार के लिए 50 रुपये चार्ज देना होगा.
- अगर कोई UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड की डीटेल में बदलाव करता है तो उसे कोई चार्ज नहीं देना होता है. लेकिन अगर आप आधार सेंटर जाकर अपडेट करते हैं तो आपको चार्ज देना पड़ेगा.
- आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट से रीप्रिंट करने पर भी 50 रुपये का चार्ज लगेगा.
- UIDAI की वेबसाइट से रीप्रिंट करने पर लिए जाने वाले चार्ज में कार्ड का प्रिंट, स्पीड पोस्ट का खर्च और जीएसटी शामिल होता है. ये चार्ज ऑनलाइन भी भर सकते हैं.
- पहली बार आधार के एनरोलमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है. अगर किसी बच्चे की उम्र 5 साल से 15 साल के बीच होती है और उसका बायोमेट्रिक अपडेट होता है तो उसपर चार्ज नहीं लगता.