कई बार आधार कार्ड बनवाने के दौरान मिली एनरोलमेंट आईडी स्लिप (Enrolment ID slip) या आधार लेटर खो जाता है और ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी होती है आधार कार्ड (Aadhaar card) पाने की. ऐसी स्थिति में यदि आपने आधार बनवाने के दौरान अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया है, तो आप उसकी मदद से एनरोलमेंट नंबर (Enrolment number - EID) या आधार (UID) जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आधार एनरोलमेंट सेक्शन में 'Retrieve Lost UID/EID' पर क्लिक करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप EID या UID को सेलेक्ट कीजिए और फिर अपना नाम और मोबाइल नंबर इंटर कीजिए. नाम और मोबाइल नंबर ठीक वैसा होना चाहिए जैसा कि आधार एनरोलमेंट के समय दर्ज किया गया है. इसके बाद आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर EID या UID भेज दिया जाएगा. अगर एनरोलमेंट के समय मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया गया है तो फिर आपको अपना EID और UID पाने के लिए अपने करीब स्थाई आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाना होगा.

अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या आप रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को बदलना चाहते हैं तो नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर में जाकर इसे जल्द से जल्द करा लें. मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करने के लिए किसी डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं है. अपने नजदीकी स्थाई आधार एनरोलमेंट सेंटर के बारे में इस लिंक पर क्लिक करके पता किया जा सकता है. स्थाई आधार एनरोलमेंट सेंटर के बारे में आप अपने पिन कोड, सर्च बॉक्स या राज्य के अनुसार पता कर सकते हैं.