Aadhaar Card Photo Update: कई लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटो पसंद नहीं आती, वे हमेशा से चाहते हैं कि इसे जल्द से जल्द बदला जा सके. लेकिन बहुत लोगों को इसका सही तरीका पता नहीं होता. UIDAI ने आधार कार्ड में अपडेट के लिए कई सुविधाएं ऑनलाइन दे रखी है. जिसमें आप घर बैठे अपने आधार में अपना पता, ईमेल आईडी घर बैठे बदल सकते हैं. लेकिन कई सुविधाओं के लिए आपको आधार सेंटर जाना होता है. फोटो और बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर पर जाना होगा. इसके लिए आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. अगर आपको आधार कार्ड में लगी फोटो पसंद नहीं है या यह फोटो पुरानी है, तो यहां बताए गए आसान तरीके से आधार में फोटो बदल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फोटो अपडेशन के लिए इतनी देनी होगी फीस UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए 100 रुपये देना होगा. वहीं आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है. आधार कार्ड में फोटो ऑफलाइन तरीके से ही अपडेट किया जा सकता है. आधार में फोटो बदलने का आसान तरीका

  • सबसे पहले mAadhaar ऐप से फोटो चेंज वाला फॉर्म डाउनलोड करें.
  • यह फॉर्म आप आधार सेवा केंद्र से भी ले सकते हैं.
  • फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल्स भरें.
  • अब इसे आधार केन्द्र पर जमा कर दें.
  • इसके बाद आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी देनी होगी.
  • साथ ही आपका लाइव फोटो क्लिक किया जाएगा.
  • इसके बाद आपकी आधार की फोटो अपडेट हो जाएगी.

ऐसे ट्रैक करें फोटो अपडेशन आधार कार्ड से फोटो अपडेशन के बाद आपको एक रिसिप्ट दिया जाएगा, जिस पर URN नंबर दर्ज होगा. URN  की मदद से आप फोटो अपडेट प्रॉसेस को ट्रैक कर सकते हैं. इसको लेकर अपडेट होने के बाद आपके फोन में एक फोटो अपडेशन का मैसेज भी आएगा.