Udyami Bharat: पीएम मोदी ने MSME के लिए किया ₹6000 करोड़ की योजना का ऐलान, कहा- 650 फीसदी बढ़ा बजट
Udyami Bharat: पीएम मोदी ने गुरुवार को उद्यमी भारत कार्यक्रम में कहा कि आत्मनिर्भर भारत (AatmaNirbhar Bharat) के लिए एमएसएमई बहुत जरूरी है. MSME सेक्टर ने पिछले 8 साल में आत्मनिर्भर भारत को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Udyami Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को MSME सेक्टर को आश्वासन दिया कि केंद्र छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक नीतिगत बदलाव करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि MSME सेक्टर सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' (AatmaNirbhar Bharat) पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. 'उद्यमी भारत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने छोटे उद्यमियों को सरकार को सामान की सप्लाई के लिए जीईएम पोर्टल (GEM Portal) पर खुद को रजिस्टर करने के लिए प्रोत्साहित किया.
GeM पोर्टल में रजिस्ट्रेशन को किया प्रेरित
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत (AatmaNirbhar Bharat) के लिए एमएसएमई बहुत जरूरी है. MSME सेक्टर ने पिछले 8 साल में आत्मनिर्भर भारत को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे कहा कि अगले हफ्ते तक GeM पोर्टल पर 1 करोड़ नए रजिस्ट्रेशन देखकर उन्हें खुशी होगी.
650 फीसदी बढ़ा MSME बजट
मोदी ने कहा कि सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र को मजबूत करने के लिए पिछले आठ वर्षों में बजट में 650 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है.
सरकार कर रही है मदद
मोदी ने कहा, "अगर कोई उद्योग विकास करना चाहता है, विस्तार करना चाहता है, तो सरकार न केवल उसका समर्थन कर रही है, बल्कि नीतियों में आवश्यक बदलाव भी कर रही है."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
उन्होंने यह भी बताया कि खादी और ग्रामोद्योगों का कारोबार पहली बार एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है और पिछले आठ वर्षों में खादी की बिक्री चार गुना बढ़ गई है.
6000 करोड़ रुपये की योजना का ऐलान
इससे पहले, मोदी ने 6,000 करोड़ रुपये की 'Rising and Accelerating MSME Performance' (RAMP) योजना शुरू की और उत्पादों और सेवाओं के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार MSME निर्यातकों (CBFTE) की क्षमता निर्माण योजना भी शुरू की.
प्रधानमंत्री ने 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम' (PMEGP) की नई विशेषताओं का भी शुभारंभ किया. इनमें विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम परियोजना लागत 50 लाख रुपये (25 लाख रुपये से) और सेवा क्षेत्र में 20 लाख रुपये (10 लाख रुपये से) की वृद्धि शामिल है.