अनुराग शाह. टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर ने भारत में पहली बार उबर बोट (Uber boat) को लॉन्च किया है. उबर भारत की औद्योगिक नगरी मुंबई में बोट सर्विस की शुरुआत करेगी. उबर की ये स्पीडबोट सर्विस होगी और इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2019 से होगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव्स, और गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा तक स्पीडबोट की बुकिंग उबर एप्स (Uber App) के जरिए की जा सकेगी. रिस्पांस को देखते हुए आने वाले वक्त में मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की सेवाओं को शुरू किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना होगा किराया

उबर ने बताया है कि 6 से 8 सीटर स्पीड बोट की बुकिंग के लिए 5700 रुपये देने होंगे. 10 सीटर से ज्यादा की स्पीड बोट की बुकिंग के लिए 9500 रुपये देने होंगे. उबर की यह सर्विस सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी. इसके साथ ही दुनिया में मुंबई दूसरा शहर बन गया है, जहां उबर बोट की सेवा शुरू होगी.

उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई से नवी मुंबई पहुंचने के लिए भी वॉटर ट्रांसपोर्ट का भविष्य में इस्तेमाल होगा. नए बने डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल के जरिए बोट सर्विस शुरू की जाएगी. मुंबई के आसपास के इलाकों में भी वाटर ट्रांसपोर्ट से पहुंचने की सेवा शुरू होगी. 

महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड के साथ करार

इस बोट सर्विस के लिए उबर ने महाराष्ट्र सरकार के मैरिटाइम बोर्ड के साथ समझौता किया है. खबरों के मुताबिक यात्री सेवा शुरू होने से 15 मिनट पहले सीट या पूरी नाव बुक करा सकते हैं. लोग इस बोट सर्विस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इससे यात्रा के दौरान लगने वाले समय में कमी आएगी. इस समय गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा पहुंचने में 1 घंटे लगते हैं, लेकिन उबर की बोट सर्विस से यह समय घटकर 22 मिनट रह जाएगा.