गाड़ी के टायर के लिए आएगी नई स्टार रेटिंग, 5 Star Rating से 10% तक बचेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ला रही है नियम
सरकार जल्द ही टायर इंडस्ट्री के लिए नई 5 स्टार रेटिंग लेकर आने वाली है. इसके लिए ARAI ने टायर इंडस्ट्री के साथ अपनी बातचीत को पूरा कर लिया है. इसमें ईंधन की कम खपत के आधार पर रेटिंग की जाएगी.
Tyre Star Rating: गाड़ी चलाने वालों के लिए अब जल्द ही टायर खरीदने का अंदाज बदलने वाला है. कस्टमर्स के लिए टायर की नई 5 स्टार रेटिंग आने वाली है, जो यह बताएगी कि आपका टायर कितना तेल बचाता है और मोड़ और गिली सड़कों पर इससे कितनी सुरक्षा मिलेगी. सरकार इसके लिए नए नियम लाने वाली है.
सरकार जल्द ही टायर इंडस्ट्री के लिए नई 5 स्टार रेटिंग लेकर आने वाली है. इसके लिए ARAI ने टायर इंडस्ट्री के साथ अपनी बातचीत को पूरा कर लिया है. इसमें ईंधन की कम खपत के आधार पर रेटिंग की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि 5 स्टार टायर से 10 फीसदी तक तेल की बचत संभव होगी. इसके साथ ही इसमें इस बात का जिक्र भी होगा कि टायर के सेफ्टी और स्किड क्षमता का भी जिक्र होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या होगा फायदा
भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ARAI के मुताबिक नए नियम से यात्रा पहले से भी अधिक आरामदायक हो जाएगी. स्टार रेटिंग लाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित कराना है कि टायर कम ईंधन खपत वाले और अधिक भरोसेमंद हों. इससे तेल की खपत को दस प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. इन रेटिंग से इस बात का भी पता चलेगा कि मोड़ और गिली सड़कों पर टायर की ग्रिप कैसी है. इसके साथ इस रेटिंग में इसकी भी जानकारी मिलेगी कि कौन सा टायर कितना फ्यूल बचाता है.
मौजूदा नियम
टायर की गुणवत्ता के लिए फिलहाल BIS नियम लागू होते हैं. इससे गुणवत्ता का समान स्तर पता चलता है, लेकिन ग्राहकों को यह नहीं पता चलता कि उन्हें कौन सा टायर खरीदना चाहिए. क्यूंकि सभी टायर BIS प्रमाणपत्र के साथ आते हैं.