Tulsi Pujan Diwas 2022: हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का बहुत महत्व है. इस धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में तुलसी के पूजा की नियमित पूजा होती है, उस घर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और उसे कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. वहीं तुलसी के पौधे के महत्व को देखते हुए साधु-संतों ने 25 दिसंबर 2014 को तुलसी दिवस मनाने की शुरुआत की. ऐसी मान्यता है कि जो लोग तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी के पौधे की विधि विधान से पूजा करते हैं, उन्हें कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. तुलसी पूजा का महत्व हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का बहुत महत्व है. किसी भी शुभ कार्य करने से पहले तुलसी पूजा की जाती है.  तुलसी भगवान विष्णु की अतिप्रिय हैं. इसलिए भगवान विष्णु को भोग लगाते समय तुलसी पत्ते का प्रयोग किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है, वहां कभी भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती. हिंदू धर्म में मान्यता है कि जो लोग तुलसी की पूजा करते हैं वे मृत्यु के बाद स्वर्ग जाते हैं और उन्हें मोक्ष भी मिलता है. रोज तुलसी के पौधे में जल अर्पित करने व्यक्ति को कोई रोग नहीं होता. इसके अलावा तुलसी के पत्ते का सेवन भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. घर में इस रखने और रोज पूजा करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी तरह की कोई परेशानी जीवन में नहीं आती. पौधे में होता है मां लक्ष्मी का वास ऐसी मान्यता है कि ज्योतिष अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होते है. तुलसी पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है. तुलसी माता का हिंदू धर्म में बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. भगवान विष्णु की अतिप्रिय माने जाने वाली माता तुलसी की पूजा का आज बहुत फलदायक मानी जाती हैं. जानें तुलसी पूजा विधि तुलसी दिवस यानी 25 दिसंबर के दिन सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे को जल अर्पित करें, इसके बाद इन्हें नारंगी सिंदूर लगाए, चुनरी ओढ़ाकर विधि विधान से पूजा करें. इस दिन शाम को तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं और तुलसी की माला से जाप करें. ऐसी मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से तुलसी जी की पूजा करते हैं उनके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है और कभी रुपए पैसे की कमी नहीं होती है. संभव हो तो तुलसी का माला का जाप भी करें. शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाकर रखें. ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और भक्ति से उनकी पूजा करते हैं उन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाएं तुलसी का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के तुलसी का पौधा घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तुलसी के पौधे की नियमित देखभाल करनी चाहिए. इस बात का विशेष ख्याल रखें की तुलसी का पौधा सूखे नहीं, क्योंकि तुलसी का पौधा सूखना दुर्भाग्य का सूचक है. तुलसी पूजा उपाय यदि आप नौकरी या कारोबार को लेकर परेशान हैं तो तुलसी पूजन के दिन पीले रंग के कपड़े में तुलसी का पौधा बांधकर उसे दुकान या ऑफिस में रख दें. ऐसा करने से आपके नौकरी व कारोबार में तरक्की मिलना शुरू हो जाता है. तुलसी माता की आरती जय जय तुलसी माता, मैया जय तुलसी माता । सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता ॥ ॥ जय तुलसी माता...॥ सब योगों से ऊपर, सब रोगों से ऊपर । रज से रक्ष करके, सबकी भव त्राता ॥ ॥ जय तुलसी माता...॥ बटु पुत्री है श्यामा, सूर बल्ली है ग्राम्या । विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे, सो नर तर जाता ॥ ॥ जय तुलसी माता...॥ हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वंदित । पतित जनों की तारिणी, तुम हो विख्याता ॥ ॥ जय तुलसी माता...॥ लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में । मानव लोक तुम्हीं से, सुख-संपति पाता ॥ ॥ जय तुलसी माता...॥ हरि को तुम अति प्यारी, श्याम वर्ण सुकुमारी । प्रेम अजब है उनका, तुमसे कैसा नाता ॥ हमारी विपद हरो तुम, कृपा करो माता ॥ ॥ जय तुलसी माता...॥