Earthquake: पाकिस्तान में आए भूकंप से हिला उत्तर भारत, दिल्ली-NCR में महसूस हुए तेज झटके
Delhi NCR Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए.
Delhi NCR Earthquake: पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में भूकंप आने के कारण उत्तर भारत में लोगों को झटके महसूस हुए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए.
पाकिस्तान में आया भूकंप
पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के अनेक इलाकों में और देश की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पाकिस्तान के समयानुसार दोपहर 12.28 बजे भूकंप का झटका आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई.
जियो न्यूज ने मौसम विभाग के हवाले से कहा कि भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के दक्षिण पश्चिम में डेरा गाजी खान क्षेत्र के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि अमेरिका भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई जिसका असर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में महसूस किया गया.
भारत में भी महसूस हुए झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि बुधवार को दोपहर 12:58 बजे पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र पंजाब में अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम में था.