Trade Fair 2022: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू हुआ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) शनिवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) ने शुक्रवार को दिए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी. बताते चलें कि व्यापार मेला के शुरुआती पांच दिन व्यापारियों के लिए खोले गए थे. ITPO ने बयान में कहा, ''मेले का समय सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 07.30 बजे तक है जबकि 27 नवंबर को मेले का समय सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम के 04.30 बजे तक रहेगा.'' संगठन ने कहा कि लोगों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और आईटीपीओ की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की सलाह दी जाती है.

व्यापार मेला के एंट्री गेट पर नहीं होगी टिकट की बिक्री 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि दिल्ली में चल रहे व्यापार मेला के टिकट की बिक्री कुल 67 मेट्रो स्टेशनों पर की जा रही है. हालांकि, प्रगति मैदान के सबसे नजदीकी सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर व्यापार मेला की टिकट नहीं बेची जाएगी. ITPO ने बयान में कहा कि प्रगति मैदान के एंट्री गेट पर भी व्यापार मेला के लिए टिकट की बिक्री नहीं हो रही है. लिहाजा, अगर आप व्यापार मेला का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ दो ऑप्शन ही हैं. आप मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपके पास ITPO की वेबसाइट से भी ऑनलाइन टिकट खरीदने का ऑप्शन उपलब्ध है.

किन मेट्रो स्टेशनों पर खरीदी जा सकती है व्यापार मेला की टिकट

रेड लाइन: शहीद स्थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट और रिठाला.

येलो लाइन: समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर.

ब्लू लाइन: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तर नगर ईस्ट, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार और लक्ष्मी नगर.

ग्रीन लाइन: पंजाबी बाग, पीरागढ़ी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह.

वॉयलेट लाइन: कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंदपुरी, बदरपुर बॉर्डर और राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़.

पिंक लाइन: मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार 1, वेलकम और शिव विहार.

मैजेन्टा लाइन: जनकपुरी वेस्ट, पालम, मुनिरका, हौज खास और बोटैनिकल गार्डन.

ग्रे लाइन: ढांसा बस स्टैंड

एयरपोर्ट लाइन: द्वारका सेक्टर-21

व्यापार मेला की टिकट की क्या है कीमत

19 नवंबर से आम जनता के लिए खुल रहे व्यापार मेला में आम दिनों के लिए एक वयस्क की टिकट के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा वीकेंड या छुट्टी के दिन वयस्क की टिकट 150 रुपये और बच्चे की टिकट 60 रुपये होगी.