TRADE फेयर 2018 : एंट्री के लिए यहां मिलेगा सस्ता टिकट, ऐसे कराएं बुकिंग
राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में बुधवार को भारत 'अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला' (Trade fair) 2018 की शुरुआत हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में बुधवार को भारत 'अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला' (Trade fair) 2018 की शुरुआत हो गई है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का टिकट कई तरह से खरीदने की व्यवस्था की गई है. वीकेंड पर इस मेले में जाने के लिए आप यहां से टिकट ले सकते हैं :
14 से 17 नवंबर तक बिजनेस डे
ट्रेड फेयर के लिए इस बार टिकटों की कुल बिक्री का 50% हिस्सा एडवांस में बेचने का लक्ष्य रखा गया था. बाकी 50 फीसदी टिकटों को मेले के लिए ही 66 मेट्रो स्टेशनों के जरिए बेचा जा रहा है. एडवांस टिकटों की बिक्री 14 नवम्बर से शुरू कर दी गई है. इस बार मेले के शुरुआती 4 दिन बिजनेस डे होंगे. ऐसे में इन 4 दिनों में एक व्यक्ति को मेले में जाने के लिए 500 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं मेले को 18 नवम्बर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. 18 से 27 नवम्बर का सीजनल पास 1800 रुपये का होगा.
छुट्टी के दिन महंगा मिलेगा टिकट
ट्रेड फेयर में रविवार, शनिवार व किसी सरकारी छुट्टी वाले दिनों में मेले का टिकट व्यस्कों के लिए 120 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये का होगा. वहीं सामान्य दिनों में व्यस्कों का टिकट 60 रुपये और बच्चों का 40 रुपये का होगा. टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन या 66 मेट्रो स्टेशनों से होगी. इस बार न तो प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन से टिकट मिलेंगे और न ही प्रगति मैदान के किसी गेट पर टिकट उपलब्ध होंगे. मेला सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगा.
उद्योग राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने बुधवार को मेले का उद्घाटन किया. भारत व्यापार संवर्धन संगठन (इटपो) द्वारा आयोजित मेले के उद्घाटन पर चौधरी ने कहा कि भारत में सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थिति प्राप्त कर ली है और देश अब कच्चा माल निर्यातक देश से आगे बढ़कर तैयार माल और सेवा क्षेत्र में निर्यातक देश बन रहा है. उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ उत्पादों की गुणवत्ता कायम रखने की भी जरूरत है. व्यापार मेले की विषयवस्तु ग्रामीण उद्यम का हवाला देते हुए चौधरी ने कहा कि 40 प्रतिशत निर्माता, ग्रामीण क्षेत्रों के एमएसएमई सेक्टर से आते हैं और उनका ध्यान रखना आवश्यक है.
विभिन्न देशों के 800 प्रतिभागी हुए शामिल
संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा, "भारत अब दुनिया में छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आईआईटीएफ के जरिए एक छत के नीचे भारतीय परंपरा, संस्कृति और उद्योग गतिविधियों को देखने का अवसर मिलता है." इस बार मेले में साझीदार देश अफगानिस्तान व फोकस देश नेपाल और फोकस राज्य झारखण्ड है. आईआईटीएफ 2018 में राज्यों, सरकारी विभागों, भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लगभग 800 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें ग्रामीण दस्तकार, शिल्पकार और एमएमई उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल हैं.
अफगानिस्तान, चीन, हांगकांग, किरगिजस्तान, ईरान, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, तुर्की, ट्यूनीशिया, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात ने मेले में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया है.