Tractor Sales: केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी (Doubling of farmers income) करने का ऐलान किया था. इस बारे में मोदी सरकार (Modi Government) लगातार काम भी कर रही है. निश्चित ही सरकार के प्रयास रंग दिखाने लगे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खेती-किसानी के बेजोड़ साथी कहे जाने वाले ट्रैक्टरों की बिक्री (Tractor Sales) में तेजी से उछाल देखने को मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Sector Sales) की तरह ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों ने भी फरवरी महीने में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि कोरोना महामारी के दंश से हमारा एग्रीकल्चर सेक्टर उबर चुका है. किसान लॉकडाउन में पैदा हुई परेशानियों को भूल कर तरक्की की नई इबारत लिख रहे हैं. यह बात अलग है कि कुछ किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर नाराज भी चल रहे हैं. बावजूद इसके देश के किसानों का एक बड़ा वर्ग अपनी कामयाबी के परचम लहराह रहा है. 

सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री में इजाफा (Sonalika tractor sales Jumps)

सोनालिका ट्रैक्टर्स की फरवरी में ट्रैक्टर बिक्री 22.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11,821 इकाई हो गई है. सोनालिका ट्रैक्टर्स ने कहा है कि कंपनी ने फरवरी 2020 में 9,650 ट्रैक्टर बेचे थे. चालू वित्त वर्ष की मार्च-फरवरी अवधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 35.5 प्रतिशत बढ़कर 1,06,432 इकाई हो गई.

सोनालिका ट्रैक्टर्स की रिकॉर्ड बिक्री (Sonalika tractor sales in Feb)

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि उन्होंने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 35.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए महज 11 महीनों में घरेलू बाजार में 1,06,432 ट्रैक्टरों की बिक्री के हाई रिकॉर्ड को पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह घरेलू बाजार में किसी भी ट्रैक्टर ब्रांड द्वारा सबसे तेज एक लाख घरेलू ट्रैक्टर बिक्री का आंकड़ा है.

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री 30.6 फीसदी का इजाफा (Escorts tractor sales)

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (Escorts Limited) ने कहा कि फरवरी माह में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 30.6 परसेंट बढ़कर 11,230 इकाई रही. इससे पहले फरवरी 2020 में 8,601 इकाई की बिक्री की थी. 

कंपनी ने कहा कि फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में ट्रैक्टर बिक्री 10,690 इकाई रही. एक साल पहले फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,049 ट्रैक्टर बेचे थे. यह वृद्धि 32.8 प्रतिशत की रही.

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ( Escorts Agri Machinery) ने कहा आर्थिक सेक्टर में सकारात्मक संकेत मिलने और ग्रामीण क्षेत्र में नकदी प्रवाह मजबूत होने से आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग लगातार जारी रहने की उम्मीद है. फरवरी में कंपनी ने 540 ट्रैक्टर का निर्यात किया जबकि एक साल पहले उसने 552 इकाई निर्यात की. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें