Tourist Helpline: पर्यटन मंत्रालय समय-समय पर पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह की सुविधाएं लेकर आता है. अभी हाल ही में टूरिस्ट की सहूलियत के लिए 12 भाषाओं में टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा (Toll Free Helpline Facility) की शुरुआत की है. जिसमें 10 विदेशी भाषाएं भी शामिल हैं ताकि विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourists) को किसी भी तरह की दिक्कत न हो और अगर उनको किसी तरह की मदद की जरूरत होती है तो जल्द से जल्द उन्हें मदद मिल सके. पर्यटकों की सभी समस्याओं का हल होगा इस हेल्पलाइन के जरिए पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग इस क्षेत्र से जुड़ेंगे.  इसके साथ ही भाषा को लेकर यात्रा में कोई रुकावट नहीं आएगी. टोल फ्री नंबर से हर तरह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इससे कहीं जाने का रूट पता कर सकते हैं और किसी भी तरह परेशानी, सुरक्षा आदि को लेकर शिकायत या सूचना भी दे सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सहायता के लिए याद कर लें नंबर पर्यटन मंत्रालय ने टोल फ्री नंबर 1800111363 पर या शॉर्ट कोड 1363 पर 10 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं (जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, इतालवी, पुर्तगाली, रूसी, चीनी, जापानी, कोरियाई, अरबी आदि) सहित हिंदी और अंग्रेजी को मिलाकर 12 भाषाओं में एक 24x7 बहुभाषी पर्यटक सूचना-हेल्पलाइन सुविधा शुरु की है ताकि घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए भारत में यात्रा से संबंधित सहायता प्रदान की जा सके . उनकी हर समस्याओं को हल किया जा सके. कई तरह के उठाए जा रहे कदम पर्यटन मंत्रालय के प्रयासों से आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों ने किसी न किसी रूप में पर्यटक पुलिस तैनात की है. इसके अलावा व्यापक ढांचा विकसित करने के लिए पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPR&D) ने पर्यटक पुलिस योजना पर अध्ययन शुरू किया है.