Top 5 Animation software: आज के समय में एनिमेशन काफी लोकप्रिय हो गया है. बात बच्चों की स्टोरी बुक की करें या गेमिंग की. हर कुछ एनिमेशन पर बनाया जा रहा है. अगर आपको भी एनिमेशन का शौक है तो आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे 5 सॉफ्टवेयर के बारे में जिसकी मदद से आप एक एनिमेशन स्टार बन सकते हैं. पिछले कई सालों से एनिमेशन सबसे ज्यादा डिमांड वाले करियर ऑप्शन में से एक है. किस फील्ड में हैं कई मौके एनिमेशन के बाद आप फिल्म, टेलीविजन विज्ञापन में काम कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपना Youtube channel खोल सकते हैं. जिससे आप घर लाखों कमा सकते हैं. कई ऑनलाइन कोर्स भी है मौजूद इसके लिए आज के समय में कई ऑनलाइन कोर्स भी मौजूद हैं. अगर आपको एनिमेशन पसंद हैं और क्रिएटिव चीजें करना आपको पसंद है तो आप इस फिल्ड में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं. कई कोर्स में कर बना सकते हैं करियर Diploma in VFX Diploma in 3D animation and VFX Bachelor in visual arts कितनी मिलेगी सैलरी एनिमेशन सीखने के बाद करियर के काफी ऑप्शन हैं. इसमें आपको 50 हजार से लेकर लाखों में सैलरी मिल सकती  है. Blender

Blender एक open source फ्री 3D एनिमेशन सॉफ्टवेयर है. जिसकी मदद से आप अपने खुद के कैरेक्टर बना सकते हैं और उनको कहानी के अनुसार, अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ ही मूव भी करा सकते हैं. साथ ही इस सॉफ्टवेयर में बहुत सारे VFX( Visual effects) क्रिएट कर सकते हैं. जिससे आपकी कहानी काफी शानदार बनेगी. Synfig studio Synfig studio एक open source 2D एनीमेशन सॉफ्टवेयर है. इसकी मदद से आप एक फीचर फिल्म क्वालिटी का एनीमेशन वीडियो बना सकते हैं. Pencil2D पेंसिल 2डी विंडोज, मैक ओएस और यूनिक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ओपन-सोर्स 2डी एनीमेशन सॉफ्टवेयर है.यह कोर्स उनके लिए है जो लोग एनिमेशन शुरू करना चाहते हैं और जो चित्रों के साथ एनिमेशन बनाना चाहते हैं. K-3D K-3 D एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है. जो कई ऐसे टूल्स के साथ आता है जिससे एनिमेशन बनाना काफी आसान हो जाता है. इसमें UNDO और REDO का ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप गलतियों को आसानी से सुधार सकते हैं. Open TOONZ Open TOONZ एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है. इसका इस्तेमाल आप commercial and non-commercial किसी भी प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर पर वीडियो बनाना काफी आसान है. इसके लिए आपको कई भी चार्ज नहीं देना होगा. अब बात करते हैं एसके specification के तो यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें किसी ड्राइंग को एनिमेट करने के लिए, आपको बस उसे स्कैन करना होगा.