मॉनसून एक बार फिर से मध्य भारत के भागों पर सक्रिय हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के कई शहरों में मूसलाधार बारिश हुई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, और तमिलनाडु के भी कुछ जिलों में भारी मॉनसून वर्षा दर्ज की गई है. स्काइमेट के मुताबिक पिछले बीते 24 घंटों के दौरान जिन 10 शहरों में सबसे ज़्यादा बारिश हुई है उनमें पश्चिम बंगाल का डायमण्ड हार्बर टॉप पर रहा, जहां 201 मिलीमीटर की मूसलाधार वर्षा रिकॉर्ड की गई. इसके बाद तमिलनाडु के वेल्लोर का स्थान रहा, जहां 166 मिमी बारिश हुई. 138 मिमी बारिश के साथ तीसरे स्थान पर कोलकाता रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान के कई हिस्सों में इस समय अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. राजस्थान के माउंट आबू में जोरदार बारिश दर्ज की गई. देश में सबसे अधिक बारिश के लिहाज से माउंट आबू चौथे स्थान पर है. तमिलनाडु का कुड्डालोर 135 मिमी बारिश के साथ पांचवे स्थान पर रहा.

दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान

इसके अलावा धर्मशाला, अजमेर, जोधपुर, पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया और कोंटई में अच्छी बारिश देखने को मिली. आने वाले दिनों की बात करें तो बारिश अब दिल्ली पर मेहरबान हो सकती है. स्काइमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड में भारी बारिश के लिए मौसमी स्थितियां अनुकूल है. राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के क्षेत्रों में घने बादल छा सकते हैं. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 17 और 18 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है.

देश के 10 सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों की सूची: