शनिवार को देश के 10 सबसे गर्म स्थान - राजस्थान में गर्मी कहर, दिल्ली भी बेहाल
देश के कई भागों में इस समय भीषण लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महारष्ट्र और बिहार के कई स्थानों पर तापमान 43 से 48 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
देश के कई भागों में इस समय भीषण लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महारष्ट्र और बिहार के कई स्थानों पर तापमान 43 से 48 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. स्काईमेट वेदर के मुताबिक शनिवार को देश के 3 सबसे अधिक गर्म स्थान राजस्थान से हैं. राजस्थान का फलोदी शहर 47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ भारत का सबसे गर्म शहर रहा. दूसरा स्थान श्री गंगानगर का है, जहां पारा 45.8 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. तीसरे स्थान पर 45.6 डिग्री सेल्सियस के साथ चूरू रहा. अनुमान है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में मौसम इसी तरह गर्म बना रहेगा.
स्काईमेट के मुताबिक देश गर्म शहरों के लिहाज से राजधानी दिल्ली चौथे स्थान पर रही. दिल्ली में तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश के बांदा स्थान है. बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित बांदा भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. बांदा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा महाराष्ट्र में चंदरपुर, ब्रह्मापुरी, उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, बिहार में पटना और राजस्थान में पिलानी में भी देश के टॉप 10 गर्म शहरों की सूची में शामिल हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में लू जैसी स्थिति बनी हुई. हालांकि, पिछले 2 दिनों में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में छुटपुट आंधी और बारिश की गतिविधियां देखी गईं। चक्रवात वायु के प्रभाव से काफी तेजी से नमी वाली हवाएं उत्तर भारत की ओर आ रही है. साथ ही, एक पश्चिमी विक्षोभ भी जम्मू-कश्मीर पर बनने वाला है. इसके कारण रविवार तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.