दुनिया में बढ़ा भारत का रुतबा, 'नेचर' की टॉप 10 इंस्टीट्यूट की लिस्ट में ये संस्थान शामिल
दुनिया की जानीमानी रिसर्च मैगजीन नेचर ने दुनिया के टॉप 10 एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस की लिस्ट में भारत के एक संस्थान को शामिल किया है, जो विज्ञान के क्षेत्र में भारत के बढ़ते रुतबे का प्रतीक है.
दुनिया की जानीमानी रिसर्च मैगजीन नेचर ने दुनिया के टॉप 10 एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस की लिस्ट में भारत के एक संस्थान को शामिल किया है, जो विज्ञान के क्षेत्र में भारत के बढ़ते रुतबे का प्रतीक है. नेचर ने कहा है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 एकेडमिक संस्थानों की नॉरमलाइज्ड लिस्ट में भारत के बेंगलुरू में स्थित 30 साल पुराना जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR) का 7वां स्थान है. इस सूची में हार्वर्ड यूनीवर्सिटी की दि कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लेबोरेटरी पहले स्थान पर है.
नेचर ने लिखा है कि नेचर इंडेक्स अनुअल टेबल में शामिल कई संस्थानों के मुकाबले जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च काफी नया और छोटा है. इस संस्थान में 53 फैकल्टी मैंबर और 300 छात्र हैं. कुछ अलग होना ही इसकी ताकत है. इसके अलावा भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरू में होने का भी इस संस्थान को फायदा मिला. शोध को लेकर इस संस्थान का नजरिया एकदम अलग और नया है.
हाल के वर्षों में JNCASR शोधकर्ताओं द्वारा किए गए प्रमुख अध्ययनों में वैश्विक किशोर स्वास्थ्य और सेहत की 2016 लैंसेट समीक्षा और लैसेंट द्वारा भारत में महिला मृत्यु दर की जांच 2018 शामिल है. इस संस्थान ने कई उच्चस्तरीय शोधकर्ता और पूर्व छात्र निकले हैं, जैसे भौतिक विज्ञानी रमा गोविंदराजन, जो विज्ञान के क्षेत्र की एक प्रसिद्ध हस्ती और शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार विजेता हैं और राममूर्ति राजारमन, जो स्टैनफोर्ड, हार्वर्ड और एमआईटी में विजिटिंग प्रोफेसर और परमाणु सिद्धांत तथा परमाणु हथियार नियंत्रण के प्रमुख विशेषज्ञ हैं. नेचर की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.