Tomato Price: आज से दिल्ली-एनसीआर में सस्ते हो गए टमाटर के भाव, कीमत- ₹90/kg
Tomato Price in Delhi/NCR: आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की आवक शुरू हो गई है, जिससे टमाटर की सप्लाई तेज हो जाएगी. टमाटर की सप्लाई तेज़ होने से दिल्ली-एनसीआर में टमाटर का भाव 90 रुपए प्रति किलो हो जाएगा.
Tomato Price in Delhi/NCR: अगर आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को अब 1 किलो टमाटर के लिए कम दाम देना है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर के दाम 90 रुपए प्रति किलो में बिकने वाला है. आज से दिल्ली-एनसीआर में टमाटर का भाव 90 रुपए प्रति किलो तय किया गया है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की आवक शुरू हो गई है, जिससे टमाटर की सप्लाई तेज हो जाएगी. टमाटर की सप्लाई तेज़ होने से दिल्ली-एनसीआर में टमाटर का भाव 90 रुपए प्रति किलो हो जाएगा.
सरकार ने टमाटर खरीद के दिए थे निर्देश
उपभोक्ता मंत्रालय के विभाग ने NAFED और NCCF को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर तुरंत खरीदने का निर्देश दिया था. इन टमाटरों को आने वाले वक्त में उन क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा, जहां टमाटर की कीमतों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है.
देश में टमाटर का उत्पादन कहां होता है?
भारत में टमाटर का उत्पादन अलग-अलग मात्रा में लगभग सभी राज्यों में होता है. अधिकतम उत्पादन भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होता है, जो अखिल भारतीय उत्पादन में 56% से 58% का योगदान देते हैं. अधिशेष उत्पादन राज्य होने के कारण दक्षिणी और पश्चिमी राज्य, उत्पादन मौसम के आधार पर अन्य बाजारों को इसकी आपूर्ति करते हैं. विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन सीजन भी अलग-अलग होते हैं. कटाई का मौसम दिसंबर से फरवरी तक होता है. जुलाई-अगस्त और अक्तूबर-नवंबर का मौसम आमतौर पर टमाटर के लिए कम उत्पादन का मौसम होता है.
कहां से आता है टमाटर
वर्तमान में गुजरात, मध्य-प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के बाजारों में टमाटर की आवक, ज्यादातर महाराष्ट्र, विशेषकर सतारा, नारायणगांव और नासिक से होती है, जो इस महीने के अंत तक रहने की उम्मीद है. आंध्र प्रदेश की मदनपल्ले (चित्तूर) से भी उचित मात्रा में आवक जारी है. दिल्ली एनसीआर में टमाटर की आवक मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश से होती है और कुछ मात्रा कर्नाटक के कोलार से आती है.
नासिक ज़िले से जल्द ही नई फसल की आवक होने की उम्मीद है. इसके अलावा अगस्त में नारायणगांव और औरंगाबाद बेल्ट से अतिरिक्त आपूर्ति आने की उम्मीद है. मध्य-प्रदेश से भी आवक शुरू होने की उम्मीद है. परिणामस्वरूप निकट भविष्य में टमाटर की कीमतें कम होने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें