Tomato Flu In India : कोरोना और मंकीपॉक्स वायरस के बाद अब देश में टोमैटो फ्लू के मामले भी सामने आ रहे हैं. केरल में अब तक 82 बच्चों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, टोमेटो फ्लू में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं. क्या है टोमैटो फीवर ?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशेषज्ञों ने इस बीमारी में निकलने वाले चकत्तों के फफोले की तुलना मंकीपॉक्स से और बुखार के लक्षणों की तुलना डेंगू, चिकनगुनिया और हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से की है.  टोमैटो फ्लू का पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में इस साल छह मई को सामने आया था. टोमैटो फीवर एक वायरल इंफेक्शन है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चे को प्रभावित कर रहा है. इस वायरल इंफेक्शन का नाम टोमैटो फ्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने पर बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह से लाल रंग के दानें हो जाते हैं . इसके संक्रमित होने पर बच्चे को तेज बुखार के साथ बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ-साथ शरीर और जोड़ों में दर्द भी गंभीर रूप से होता है. टोमैटो फ्लू के लक्षण

इसके मुख्य लक्षणों में डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज और खुजली शामिल हैं. लेकिन इस वायरस से पीड़ित बच्चे में ये लक्षण भी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दानें,तेज बुखार, शरीर और जोड़ों में दर्द, पेट में ऐंठन और दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, खांसी, छींक और नाक बहना, हाथ के रंग में बदलाव, मुंह सूखना, डिहाइड्रेशन है.