Toll Plaza Latest Update: टोल प्लाज़ा को लेकर केंद्र सरकार आने वाले दिनों में एक बड़ा ऐलान कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद सरकार टोल प्लाज़ा के लिए एक नई पॉलिसी लेकर आ सकती है. इस नई पॉलिसी से टोल प्लाज़ा के पास रहने वाले लोगों को सुविधा देने पर विचार किया जाएगा. बता दें कि सरकार अर्बन टोल पॉलिसी लाने पर विचार कर रही है. इससे हर दिन टोल प्लाज़ा और टोल प्लाज़ा के पास रहने वालों लोगों के लिए अलग-अलग यानी डुअल प्राइसिंग पर विचार किया जा सकता है. 

नई पॉलिसी में कैसे मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार टोल नीति में संशोधन कर सकती है और इस संशोधन से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. खबर के मुताबिक, डेली यूज़र और टोल प्लाजा के पास रहने वालों के लिए ड्यूल प्राइसिंग जैसा कोई नियम लाया जा सकता है. 

दूरी और इस्तेमाल पर फोकस

नई नीति में सबसे बड़ा फोकस यूज़ यानी इस्तेमाल और दूरी पर होगा. इसका मतलब ये हुआ है कि टोल प्लाज़ा की दूरी और इस्तेमाल की फ्रीक्वेंसी पर फोकस रहेगा. ऐसा बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद नई सरकार के साथ नई पॉलिसी आ सकती है. 

इन लोगों को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

खबर के मुताबिक, नेशनल हाईवे या एक्सप्रेस वे टोल प्लाज़ा के नज़दीक रहने वालों के लिए स्पेशल डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा हर दिन टोल प्लाज़ा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को टेल फीस में रियायत दी जा सकती है. 

दरअसल NHAI को लगातार नेशनल हाईवे के नज़दीक रहने वाले गांववालों और किसानों से इस तरह के टोल डिस्काउंट की मांग मिल रही थी. फिलहाल देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, तो ऐसे में NHAI ने बढ़ी दरों पर भी चुनाव तक होल्ड लगाया है.