टोल प्लाजा पर जाम के झंझट से मिलेगी आजादी, GPS ट्रैकिंग सिस्टम लेकर आ रही है सरकार, जानिए कैसे करेगा काम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सदन में बताया कि सरकार एक जीपीएस बेस्ड टोल ट्रैकिंग सिस्टम लेकर आने वाली है, जिससे लोगों को लंबी टोल लाइनों से निजात मिल जाएगा.
आम आदमी को अब टोल प्लाजा में लगने वाले लंबे जाम से निजात मिलने वाली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सदन में बताया कि सरकार जल्द ही GPS बेस्ड टोल ट्रैकिंग सिस्टम लाने वाली है, जिसमें आपको टोल प्लाजा पर रूकने की आवश्यकता नहीं होगी.
नितिन गडकरी ने सदन में बताया कि आने वाले दिनों में टोल प्लाजा नहीं होंगे, जिससे टोल की लाइन खत्म हो जाएगी. गाड़ियों से टोल वसूलने के लिए एक जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम बनाया जा रहा है. इसमें एक टोल प्लाजा को क्रॉस करते ही आपके बैंक अकाउंट से टोल की कटौती हो जाएगी. सरकार जल्द ही इसके लिए एक पॉलिसी लेकर आएगी.
60 किलोमीटर के अंदर होगा एक ही टोल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आम आदमी को टोल टैक्स में राहत देने की बात कहते हुए बताया कि 60 किलोमीटर के अंदर केवल एक ही टोल नाका होना चाहिए. इससे अधिक टोल होने पर उन्हें 3 महीने के अंदर बंद किया जाएगा. इसके साथ ही टोल नाका के करीब रहने वाले लोगों को 'पास' जारी किया जाएगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका होना चाहिए. 60 किलोमीटर के अंदर एक से अधिक टोल नाका सही नहीं है. अगर 60 किलोमीटर के अंदर कोई टोल नाका पाया जाता है, तो उसे बंद किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने 3 महीने का समय दिया है.
नितिन गडकरी ने कहा कि यह बात सही है कि टोल प्लाजा से कमाई होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लोकल लोगों को जारी होंगे पास
इसके साथ ही टोल प्लाजा के आस-पास रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए गडकरी ने बताया कि लोकल लोगों के लिए एक पास जारी होगा. इसके लिए उनके आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल किया जाएगा.
6 एयरबैग किया अनिवार्य
मंत्री ने बताया कि लोगों की जान बचाने और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी गाड़ियों में न्यूनतम 6 एयरबैग को अनिवार्य कर दिया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री का कहना था कि इससे लागत में इजाफा होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर एक मॉडल में 6 एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है.