उत्‍तर प्रदेश (Tiger reserves) में आज से सभी राष्‍ट्रीय पार्क और सफारी खोल (jungle safari) दिए गए. राज्‍य सरकार ने तय समय से 15 दिन पहले इन्‍हें खोलने का फैसला किया. राज्‍य में राष्‍ट्रीय पार्क और सफारी हर साल 15 नवम्‍बर को खोले जाते थे. कोविड महामारी और इसके चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण ये सभी पार्क मार्च में बंद कर दिए गए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीलीभीत बाघ अभ्‍यारण्‍य (Pilibhit Tiger Reserve) के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बाघ अभ्‍यारण्‍य पर्यटकों के स्‍वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के खोलने के कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री दारासिंह चौहान ने जिप्‍सियों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया. 

कंट्रोल हो रहा है कोरोना

इस बीच प्रदेश सरकार ने लोगों से कहा कि कोरोना मामलों में कमी आ रही है, लेकिन सभी को और भी सचेत रहने की जरूरत है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है. ऐसे में ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में 30 नवंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, लेकिन इन कामों को मिली छूट

उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के  बढ़ते मामलों, त्योहार और जाड़े के मौसम को देखते हुए खास ध्यान देने की जरूरत है ताकि कोरोना का संक्रमण न बढ़े.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,989 नए मामले दर्ज हुए हैं. 26 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस दौरान 2390 लोगों को कोरोना से ठीक होने बाद हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज भी किया गया है. 

प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 4.83 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 4.53 रोगी पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं. इस समय सक्रिया मामले 23,323 हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 7051 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोना के मामलों में उत्तर प्रदेश देश का 5वां राज्य है. इस लिस्ट में 16.78 केस के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. 8.23 लाख मामलों के साथ कर्नाटक दूसरे, आंध्र प्रदेश (8.23 लाख मामले) तीसरे और 7.24 लाख मामलों के साथ तमिलनाडु चौथे स्थान पर है. 

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 81.80 लाख को पार कर गया है. हालांकि इनमें से 74.91 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या 5.70 लाख है. कोरोना से अब तक 1.22 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कोरोना से होने वाली मौत की दर 1.49 प्रतिशत है. दावा किया जा रहा है कि भारत में मृत्यु तर दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे कम है.