The Last Selfie on Earth: ऐसी दिखेगी धरती की आखिरी सेल्फी, AI ने की भविष्यवाणी
जब DALL-E के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को लास्ट सेल्फी क्रिएट करने के लिए कहा तो उसने इंसानों की आखिरी सेल्फी से जुड़ी कुछ तस्वीरें बना डाली, जो काफी जरावनी है.
एक टिक टॉक यूजर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से यह सवाल पूछा कि दुनिया की आखिरी सेल्फी कैसी होगी. इस पर AI ने जो तस्वीर दिखाई वो काफी डरावनी है. एआई ने दिखाया कि कैसे जलती हुई दुनिया के सामने खड़े होते हुए पिघलती त्वचा,खून से सने चेहरों और उत्परिवर्तित शरीर के साथ इंसान खुद की तस्वीरें खींचेंगे. DALL-E AI का मानना है कि यह समय के अंत में ली गई अंतिम सेल्फी होगी.
Yoo should by now have heard about the artistic AI. DALL•E someone asked it to create “the last selfie on earth” the result is accurate pic.twitter.com/zVnO5QdSIa
— Daniel Silva (@volterinator) July 29, 2022
कैसी होगी आखिरी तस्वीर?
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. कई बार हम ऐसे सवालों के जवाब भी इस तकनीक से पता लगाने का प्रयास करते हैं जो इंसानों की कल्पना से भी अलग है. अब दुनिया की आखिरी सेल्फी कैसी होगी? सवाल का जवाब भी AI ने दिया है. दरअसल जब DALL-E के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को लास्ट सेल्फी क्रिएट करने के लिए कहा तो उसने इंसानों की आखिरी सेल्फी से जुड़ी कुछ तस्वीरें बना डाली.
काफी डरावनी है फोटो
इन तस्वीरों को Robot Overlords नाम के टिक टॉक अकाउंट से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. शेयर करते ही ये तस्वीरें वायरल हो गईं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जो इमेज जनरेट किए थे उसमें पीछे चारों ओर तबाही है और इसी बीच लोग हाथ में मोबाइल पकड़े हुए हैं. सेल्फी में से एक एक आदमी की एनिमेटेड छवि है. वह धीरे-धीरे अपने सिर को इस तरह घुमाता है जैसे उसकी आंखों के सामने उसका जीवन चमक रहा है जबकि उसके चारों ओर आसमान से बम गिर रहे हैं. कुछ परेशान करने वाली सेल्फ़ी भी गायब आंखों और त्वचा के साथ एक ज़ॉम्बी की तरह दिखती हैं.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Aug 01, 2022
01:54 PM IST
01:54 PM IST
नई दिल्ली