अब EVM से नहीं डाले जाएंगे वोट, चुनाव में बैलेट पेपर से होगा मतदान? जानिए क्या है पूरा माजरा
सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि अब देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोटिंग नहीं होगी. खबर में कहा जा रहा है कि EVM से चुनाव बंद कर दिया गया है और अब बैलेट पेपर से ही मतदान किए जाएंगे.
देश में जब भी किसी चुनाव के नतीजे आते हैं तो EVM चर्चा का एक बड़ा विषय बन जाता है. चुनाव में हारने वाली पार्टियां EVM (Electronic Voting Machine) पर तरह-तरह के सवाल खड़ी कर देती हैं और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाने लगती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि अब देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोटिंग नहीं होगी. खबर में कहा जा रहा है कि EVM से चुनाव बंद कर दिया गया है और अब बैलेट पेपर से ही मतदान किए जाएंगे.
वायरल खबर में EVM को 23 साल के लिए बैन करने का दावा
इतना ही नहीं, एक अन्य वायरल पोस्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने EVM को 23 सालों के लिए बैन कर दिया है, लिहाजा भारत में अगले 23 साल में जितने भी चुनाव होंगे, उनमें बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये दोनों खबरें Youtube पर पोस्ट की गई थीं, जिसके बाद लोगों के बीच ईवीएम एक बार फिर चर्चा का मुद्दा बन गई. देश के मतदाता जानना चाहते हैं कि क्या वाकई में अब ईवीएम से चुनाव नहीं होंगे?
PIB Fact Check की पड़ताल क्या आया सामने
वायरल पोस्ट्स में किए गए दावों की गंभीरता को समझते हुए PIB Fact Check ने बिना देरी किए इन दोनों दावों की जांच-पड़ताल शुरू की और सारी सच्चाई सामने लाकर रख दी. PIB Fact Check ने अपनी पड़ताल में पाया कि ईवीएम को लेकर किए जा रहे अलग-अलग दावे पूरी तरह से फर्जी हैं और इनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी खबरों को किसी के साथ भी शेयर न करें.