Box office collection Day 17: फिल्म द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Day 10 Box Office Collection) पर लगातार नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. फिल्म ने तीन हफ्ते के दौरान वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 250 करोड़ से अधिक की कर ली है. फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Director Vivek Ranjan Agnihotri) ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Paandey) भी  द कश्मीर फाइल्स के सामने अपना जादू बिखरने में नाकाम रही. हालांकि, आरआरआर के रिलीज के बाद फिल्म की कमाई में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन तीसरे हफ्ते आते-आते फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

जबरदस्त एक्टिंग ने जीता सबका दिल

इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर ने अहम भूमिका निभाई हैं. सभी कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग की फैन प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. 

300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है फिल्म

आरआरआर के रिलीज के बाद भी फिल्म ने रविवार को भारत के सिनेमाघरों से 7.60 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि विदेशी थिएटर्स से फिल्म को 2.15 करोड़ रुपए मिले. इसके साथ ही फिल्म ने कुल 252.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म आने वाले समय में अपनी कमाई जारी रख सकती है. ऐसी उम्मीद की जा रही है फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.