Thappad Box Office collection Day 1: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की थप्पड़ (Thappad) मूवी शुक्रवार को रिलीज हो गई है. रिलीज के बाद पहले दिन मूवी ने अच्छी कमाई की है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सभी दर्शक इस मूवी का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि तापसी की यह मूवी घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं पर बनी हुई है. आइए आपको इस मूवी के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तरण आदर्श ने किया ट्वीट

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, दिन के शुरुआत में मूवी ने कुछ खास कमाई नहीं की है. लेकिन दोपहर के बाद मूवी की कमाई में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को पहले दिन मूवी ने 3.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिलहाल पहले दिन मूवी ने उम्मीद से कम कमाई की है. 

50 करोड़ का कर सकती है कारोबार

इसके अलावा पहले दिन के आंकड़ों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि तापसी पन्नू की फिल्म इस हफ्ते में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. तापसी पन्नू की 'थप्पड़ (Thappad)' को फिल्म समीक्षक काफी पसंद कर रहे हैं. 

मूवी का बजट

मूवी के बजट की बात करें तो थप्पड़ पर लगभग 22 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.  इस फिल्म को भारत में 2300 से ज्यादा और ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. थप्पड़ में तापसी पन्नू,  पवैल गुलाटी के अलावा माया सराओ, रत्ना पाठक, तनवी आजमी, कुमुद मिश्रा, गीतिका वैद्य, राम कपूर और दीया मिर्जा लीड रोल में हैं। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मूवी की कहानी

इस मूवी में तापसी, अमृता के रोल में नजर आ रही हैं. इसके अलावा विक्रम (पावेल गुलाटी) के रुप में दिखाई दे रहे हैं. अमृता एक हाउसवाइफ होती हैं और विक्रम एक अच्छी जॉब कर रहा होता है, लेकिन तभी दोनों की जिंदगी में एक ऐसी घटना होती है कि दोनों की जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है. एक पार्टी में विक्रम गुस्से में अमृता को थप्पड़ मार देता है और अपने इसी थप्पड़ के कारण अमृता की सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट हो जाती है और वह अपने पति से तलाक ले लेती हैं.