Delhi Temperature: दिल्ली में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान, इन इलाकों में होगी बर्फबारी
Delhi Temperature: दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत कई इलाकों में तापमान आने वाले दिनों बढ़ सकता है. हालांकि, कुछ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना है. जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में तापमान.
Delhi Temperature Rise: फरवरी के महीने में दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मियों की शुरुआत हो गई है. देश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है. गर्मी से फिलहाल अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में गर्मी और बढ़ सकती है. गौरतलब है कि भारत में फरवरी में अधिकतम औसतन तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम औसतन तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. हालांकि, इस साल कई इलाको में तापमान पांच फीसदी से 11 फीसदी तक बढ़ गया है.
33 डिग्री तक होगा तापमान
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के.जेनामनी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि दिल्ली में 27 फरवरी तक तापमान (Delhi Temperature) 33 डिग्री तक जा सकता है. 28 फरवरी और एक मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय के इलाके जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होगी. वहीं, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है.
ये राज्य रहे सबसे गर्म
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी तापमान सामान्य से 10 से 11 डिग्री अधिक रहा है. मैदानी इलाकों में हीट वेव चल रही है और कई जगह पर लू का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक दक्षिण गुजरात के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक का गठन पश्चिमी तट पर गर्मी का मुख्य कारण है. इस चीज का असर राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले दिन सामान्य से सात डिग्री अधिक तापमान था. 34 साल के बाद तापमान में इतनी बढ़ोतरी देखी गई है. मार्च के महीने में ही दिल्ली एनसीआर, यूपी समेत कई राज्यों में हीट वेव की संभावना है.