TATA IPL 2022 Captains Salary details: आईपीएल का आगाज बस चंद दिनों में होने जा रहा है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच इस लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बार दस टीमों के बीच आईपीएल ट्रॉफी के लिए जंग होनी है. दस टीमों के कप्तानों की घोषणा भी कर दी गई है.  सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा सभी टीमों की कमान भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को इस साल के लिए अपना कप्तान घोषित किया है. इस सीजन के सबसे महंगे कप्तान केएल राहुल हैं जिनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान आईपीएल में बेहद खराब रहा है. वहीं सबसे सस्ते कप्तान आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस हैं. फाफ डु प्लेसिस को नीलामी के दौरान आरसीबी की टीम ने सात करोड़ में खरीदने का काम किया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

बतौर कप्तान ऐसा रहा है राहुल का रिकॉर्ड

आईपीएल 2020 और 2021 में उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की हर बार आठ टीमों में छठे नंबर पर रही. दोनों सीजन में टीम ने छह-छह मैच जीते और आठ-आठ हारे. इसके अलावा भारत के लिए भी कप्तानी करते हुए उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. ऐसे में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ऑक्शन से पहले ही केएल राहुल को 17 करोड़ देकर अपना कप्तान घोषित कर दिया था, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राहुल इस साल अपनी कप्तानी में कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं.

जानिए किस टीम के कप्तान को मिल रहे हैं कितने पैसे

चेन्नई के कप्तान - एमएस धोनी - 12.5 करोड़ (सैलरी)

आरआर कप्तान - संजू सैमसन - 14 करोड़ (सैलरी)

PBKS कप्तान - मयंक अग्रवाल - 12 करोड़ (सैलरी)

डीसी कप्तान- ऋषभ पंत- 16 करोड़ (सैलरी)

एमआई कप्तान - रोहित शर्मा - 16 करोड़ (सैलरी)

केकेआर कप्तान- श्रेयस अय्यर 12.25 करोड़ (सैलरी)

आरसीबी कप्तान - फाफ डु प्लेसिस - 7 करोड़ (सैलरी)

SRH कप्तान - केन विलियमसन - 14 करोड़ (सैलरी)

जीटी कप्तान - हार्दिक पांड्या - 15 करोड़ (सैलरी)

एलएसजी कप्तान - केएल राहुल - 17 करोड़ (सैलरी)