TANGEDCO e-Bill: तमिलनाडु केंद्र सरकार सभी बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री में बिजली दे रही है. इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को अपने TNEB(Tamil Nadu Electricity Board) खाते से लिंक करना होगा. बिना आधार कार्ड से लिंक लिए आपको फ्री में बिजली नहीं मिलेगा.  इसके लिए सरकार ने लोगों को जल्द से जल्द आधार कार्ड से TNEB खाते को लिंक करने का आदेश दिया है, ताकि सब्सिडी सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ( TANGEDCO  ) ने उपभोक्ताओं के आधार कार्ड को उनके उपभोक्ता नंबर से जोड़ना शुरू कर दिया है. यह फैसला देश में बिजली वितरण कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी को कारगर बनाने के लिए लिया गया है. आधार लिंक के बाद घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पहली 100 यूनिट बिजली फ्री होगी. केंद्र सरकार ने अपने बयान में यह भी निर्देश दिया है कि केवल उन बिजली उपयोगिताओं को नई बिजली परियोजनाओं के तहत फ्री बिजली दी जाएगी जिनका आधार से अकाउंट लिंक होगा. 30 नवंबर तक है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट TANGEDCO  ने पहले ही उपभोक्ताओं को  TANGEDCO  की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर को उपभोक्ता नंबर से लिंक करने और फिर वन-टाइम पासवर्ड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर है.  कई उपभोक्ताओं ने अपने आधार कार्ड को अपने बिजली सेवा नंबरों से जोड़ने के दौरान समस्याओं के बारे में शिकायत की थी , इसके बाद यह फैसला लिया गया. ऐसे आधार कार्ड को करें लिंक Step 1: TNEB की आधिकारिक वेबसाइट nsc.tnebltd.gov.in/adharupload पर जाएं. Step 2: यहां अपने बिजली कनेक्शन नंबर की डिटेल्स दर्ज करें Step 3: अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा. इसके लिए आपको ओटीपी जनरेट करना होगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद और अपना अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा Step 3: इसके बाद सारे डिटेल्स दर्ज करें. Step 4: अब आधार कार्ड नंबर दर्ज करें जिसे TANGEDCO खाते से जोड़ा जाना है. Step 5: अपने आधार कार्ड पर जो नाम लिखा है वो दर्ज करें. Step 6: अपनी आधार आईडी अपलोड करें. Step 7: फॉर्म जमा करें.  इसके बाद आपका अकाउंट खाते से लिंक हो जाएगा.