Tamil Nadu Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates: तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों में से राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) और उसके सहयोगी दल 37 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर हैं तथा AIADMK और BJP के सहयोगी पीएमके को एक-एक सीट मिल सकती है. निर्वाचन आयोग के नवीनतम रुझानों में यह जानकारी मिली है. तमिलनाडु में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मत फीसदी 10 फीसदी के पार गया है. उसे अभी तक 10.21 फीसदी वोट मिले हैं. हालांकि, BJP का कोई भी प्रत्याशी किसी सीट से आगे नहीं है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMK 21 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है. वीसीके, भाकपा, माकपा दो-दो सीटों और एमडीएमके तथा आईयूएमएल, सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य दो सहयोगी दल एक-एक सीट पर आगे हैं. कुल मिलाकर DMK और उसके सहयोगी दल हर दौर की मतगणना में अपनी झोली में और वोट डाल रहे हैं और उनके कुल 39 में से 37 सीटों पर जीतने की संभावना है. महज दो सीटों -(नामाक्कल- एस तमिलमणि और कल्लाकुरिची - आर कुमारगुरु) पर पहले आगे रहा मुख्य विपक्षी दल AIADMK अब पीछे हो गया है और उन क्षेत्रों में DMK के उम्मीदवार आगे हैं. 

BJP के सहयोगी दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की सौम्या अंबुमणि धर्मापुरी में DMK के मणि ए से 16,516 मतों से आगे हैं. AIADMKK के सहयोगी देसिया मुरपोक्कु द्रविड कषगम के वी. विजयप्रभाकरण विरुद्धनगर सीट पर 7,325 मतों के अंतर से आगे हैं और कांग्रेस के जाने-माने नेता बी मणिक्कम टैगोर उनसे पीछे हैं. मशहूर अभिनेत्री व BJP प्रत्याशी आर. राधिका तीसरे स्थान पर हैं. कोयंबटूर में DMK ने अपनी बढ़त बनायी हुई है और अन्नामलई (BJP) तथा गणपति पी. राजकुमार (DMK) के बीच मतों का अंतर 11,909 है. 

DMK के ए. राजा 76,110 मतों की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुके हैं और BJP के एल मुरुगन दूसरे स्थान पर तथा AIADMKK के डी. लोकेश तमिलसेल्वन तीसरे स्थान पर हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी से नेता बने शशिकांत सेंथिल (कांग्रेस) तिरुवल्लुर सीट पर 98,246 मतों के भारी अंतर से आगे हैं. AIADMKK की सहयोगी डीएमडीके के उम्मीदवार के. नल्लाथम्बी दूसरे स्थान पर हैं.