कोराना काल (Covid-19 Outbreak) में एक तरफ जहां बहुत से लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है, प्राइवेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां जा रही हैं, ऐसे में तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (K. Palaniswami) ने राज्य में करमचारियों के रिटायरमेंट की उम्र (retirement age) 58 साल से बढ़ा कर 59 साल कर दी है.

सरकार ने कहा कि यह सहूलियत सरकारी करमचारियों, टीचर, प्रोफेसरों के लिए होगी. रिटायरमेंट की उम्र सीमा में इजाफा किए जाने का सरकार का फरमान लागू हो गया है.

सरकार का कहना है कि इस फैसले से कोरोना के फैलाव को रोकने और रोगियों की बढ़ती संख्या के इलाज के लिए किए जा रहे उपायों में मदद मिलेगी.

उधर, कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही हैं जहां या तो कर्मचारियों की छटनी की जा रही है या फिर उनकी सैलरी पर कैंची चलाई जा रही है. 

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने 25 लाख रुपये सालाना से अधिक पैकेज वाले कर्मचारियों के वेतन में 10 परसेंट कटौती की घोषणा की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कोटक समूह के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुखजीत एस. पसरीचा ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि शुरुआत में जो स्थिति दो से तीन महीने के लिए दिख रही थी, अब वह महामारी में बदल चुकी है और इससे लोगों की जान और आजीविका दोनों पर गंभीर असर पड़ रहा है. मौजूदा हालातों से साफ है कि यह महामारी जल्द नहीं जाने वाली है.