DA Hike: तमिलनाडु के सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा मिला है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की है. अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तत्काल प्रभाव से 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि डीए में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू होगी. राज्य सरकार के इस फैसले से 16 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.  उन्होंने कहा, सरकारी कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें- खेती करने की ललक ने छुड़वा दी नौकरी, अब कर रहा लाखों में कमाई, आप भी लें आइडिया

राज्य सरकार पर 2,359 करोड़ रुपये का बढ़ा बोझ

हालांकि, सरकार के इस कदम से 2,359 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक व्यय होगा. सरकार ने राज्य कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए वित्तीय बोझ उठाया है. 'समान काम के लिए समान वेतन' की मांग करने वाले सरकारी शिक्षकों के विरोध पर उन्होंने कहा कि वित्त सचिव-व्यय की अध्यक्षता में तीन शीर्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने पैनल की सिफारिशों के आधार पर कदम उठाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: नए साल में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, पूरे साल होगी बंपर कमाई

DA में बढ़ोतरी को 'नए साल का तोहफा' करार देते हुए उन्होंने कर्मचारियों से लोगों के कल्याण और समृद्धि के उद्देश्य से सरकार के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

खबर अपडेट की जा रही है..